WWE के हालिया शो में जीत के बाद WrestleMania में बड़ा मैच पाने के करीब पहुंचने वाले Superstar ने तोड़ी चुप्पी, चैंपियन बनने का किया दावा

WWE सुपरस्टार ने टैग टीम गोल्ड को लेकर की बात
WWE सुपरस्टार ने टैग टीम चैंपियनशिप को लेकर बात की

Montez Ford & Angelo Dawkins: WWE में कई रेसलर्स टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम करना चाहते हैं। इनमें मोंटेज फोर्ड (Montez Ford) और एंजेलो डॉकिंस (Angelo Dawkins) भी शामिल हैं। स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड में वह ऑथर्स ऑफ पेन (Authors of Pain) से मुकाबला करते हुए नजर आए थे।

Ad

टैग टीम टूर्नामेंट क्वालीफायर मैच में द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को जीत मिली थी। SmackDown के बाद होने वाले SmackDown LowDown एपिसोड में बायरन सैक्सटन ने जब विजेता टीम से बात की, तो उन्होंने अपने मैच को लेकर खुशी जताई। इस दौरान उन्होंने अपने पुराने दिनों को भी याद किया। इस टैग टीम के मेंबर मोंटेज़ फोर्ड ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा,

"इसे (चैंपियनशिप जीत) काफी समय हो गया है, लगभग तीन साल। द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स कोतीन साल हो गए हैं। यह काफी लंबा समय है। हमने तीन साल पहले टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। इस दौरान हमने कई लोगों को टैग टीम बनाते हुए देखा। इसमें से कुछ साथ आए और कुछ बिखर गए। इनमें कार्मेलो हेज और ट्रिक विलियम्स शामिल हैं। द उसोज़ के साथ भी यही हुआ और वह तो एक ही खून हैं। आप देखिए कि कौन समय की इस कसौटी पर खरा उतरा है, जब ऊंचाइयां आईं और जब चीजें नीचे गईं, जब पीक्स थे और जब वैली थी। अगर आप देखें, तो हमने जिंदगी में कई हार पाई हैं। वह चाहे रिंग में हो या निजी जिंदगी में, लेकिन वह सब बदल जाता है, क्योंकि हम अब WrestleMania के बेहद नजदीक पहुंच गए हैं।"

youtube-cover
Ad

WWE सुपरस्टार एंजेलो डॉकिंस को हाल में लगा था बड़ा झटका

एंजेलो डॉकिंस के लिए 2024 में सबसे बड़ा झटका उस समय आया, जब उन्होंने अपनी मां को खो दिया था। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी थी। फैंस ने इसकी वजह से उन्हें कई दिन तक WWE टीवी पर नहीं देखा था। इस हफ्ते SmackDown में मिली जीत के साथ ही उनका आत्मविश्वास बढ़ गया है। यह देखना होगा कि वह अपने अगले मैच को जीतने में सफल होते हैं या फिर चीजें थोड़ी अलग हो जाती हैं। WWE WrestleMania में मैच और टाइटल जीतना एंजेलो और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के बहुत बड़ी बात होगी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications