फेमस WWE Superstar ने SmackDown में होने वाले टाइटल मैच से पहले चैंपियन बनने का किया बड़ा दावा, फैंस को मिलेगा सरप्राइज?

WWE सुपरस्टार नेओमी ने अपनी जीत को लेकर बड़ी बात की है
WWE सुपरस्टार नेओमी ने अपनी जीत को लेकर बड़ी बात की है

Naomi: WWE सुपरस्टार और विमेंस चैंपियन बेली (Bayley) स्मैकडाउन (SmackDown) में एक सैगमेंट का हिस्सा बनी थीं। इस सैगमेंट के दौरान उन्हें टिफनी स्ट्रैटन (Tiffany Stratton) ने बीच में रोका और कहा कि वह टाइटल के लिए मौका चाहती हैं। इस दौरान बेली ने कहा कि वह नेओमी को पहला मौका देना चाहती हैं।

टिफनी ने कहा कि वह नेओमी को हरा चुकी हैं। इसके बाद नेओमी ने रिंग में एंट्री की और इन दोनों के बीच एक मैच हुआ, जिसको जीतकर पूर्व विमेंस टैग टीम चैंपियन ने बेली के खिलाफ मौका प्राप्त कर लिया था। इनके बीच यह मुकाबला अगले SmackDown एपिसोड में होगा। इससे पहले नेओमी ने अपने मैच को लेकर बात की।

उन्होंने यह बात The SmackDown Lowdown के दौरान की, जहां पर कायला ब्रैक्सटन ने उनसे इसके बारे में पूछा था। नेओमी ने कहा कि वह अपनी दोस्त बेली के साथ मैच लड़ने को लेकर उत्साहित हैं। उनका मानना था कि वह पूर्व डैमेज कंट्रोल लीडर को हराकर अगली विमेंस चैंपियन बन सकती हैं। उन्होंने कहा,

"मैं अगले हफ्ते होने वाले SmackDown को लेकर उत्साहित हूं। बे-ओमी, मैं और मेरी अच्छी दोस्त बेली। मैं अपना अच्छा प्रदर्शन करना चाहती हूं और उन्हें एक बेहद टक्कर वाला मैच देना चाहती हूं। हो सकता है कि आप अगली WWE विमेंस चैंपियन को देख रही हैं।"
youtube-cover

WWE सुपरस्टार बेली और नेओमी को WrestleMania XL में हुए अपने मैच में जीत मिली थी

बेली जहां WrestleMania XL में WWE विमेंस चैंपियन इयो स्काई के खिलाफ मैच लड़ रही थीं, तो वहीं नेओमी, डैमेज कंट्रोल के बाकी मेंबर्स के साथ एक मैच का हिस्सा थीं। पूर्व SmackDown विमेंस चैंपियन के साथ बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल थीं, जबकि उनके सामने कायरी सेन, ओस्का और डकोटा काई थीं, जहां नेओमी और उनके साथियों को अपने मैच में जीत मिली थी।

बेली ने स्काई को हराकर WWE विमेंस चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। यह देखना होगा कि क्या बेली अपनी चैंपियनशिप को नेओमी के खिलाफ मैच में इतनी जल्दी हार जाएंगी, या यह उनकी पहला सफल डिफेंस होगा। यह बात तो तय है कि उनके बीच यह मुकाबला रेसलिंग के हसिएब से तगड़ा रहेगा।

Quick Links