WWE दिग्गज ने 13 साल पहले आज ही के दिन रचा था इतिहास, खास मोमेंट को याद करते हुए सोशल मीडिया पर शेयर किया भावुक संदेश

natalya wwe divas champion
WWE के पूर्व चैंपियन ने शेयर किया भावुक संदेश

WWE: नटालिया (Natalya) पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से WWE में काम कर रही हैं और आज उनकी गिनती कंपनी के सबसे अनुभवी सुपरस्टार्स में की जाने लगी है। उन्होंने अपने करियर में कई चैंपियनशिप जीती हैं और कई यादगार स्टोरीलाइंस का हिस्सा रही हैं। अब नटालिया ने 13 आल पहले WWE में अपनी पहली चैंपियनशिप जीत को याद किया है।

नटालिया ने आज ही के दिन 13 साल पहले पहला बड़ा टाइटल जीता था। वो Survivor Series 2010 में मिशेल मैककूल और लायला को हैंडीकैप मैच में सबमिशन से हराकर नई डीवाज़ चैंपियन बनी थीं। अब उन्होंने उस खास मौके को याद कर सोशल मीडिया पर खास संदेश शेयर किया है।

उन्होंने लिखा:

"मैंने आज ही के दिन WWE में अपनी पहली चैंपियनशिप जीती थी। ये लम्हा मुझे याद दिलाता है कि लक्ष्य तैयार करना कितना महत्वपूर्ण होता है और आप कैसे हर रोज अपने सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे होते हैं। ऐसे ही कठिन परिश्रम करते रहिए।"

Natalya ने WWE में Tyson Kidd के प्रोड्यूसर के तौर पर काम की तारीफ की

नटालिया और टायसन किड ने WWE में लगभग एक ही समय पर अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उनके करियर अलग-अलग दिशा में आगे बढ़ने वाले थे। नटालिया आज भी एक इन-रिंग परफॉर्मर हैं, लेकिन साल 2015 में टायसन किड को गंभीर चोट आई थी जिसके कारण उन्हें रिटायर होना पड़ा।

रिटायर होने के बाद टायसन कंपनी में एक प्रोड्यूसर के रूप में काम कर रहे हैं। नटालिया ने Sportskeeda को दिए एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि शायद टायसन की किस्मत में प्रोड्यूसर बनना ही लिखा था क्योंकि वो अपने काम को बहुत अच्छे से करते हैं।

उन्होंने कहा:

"टायसन किड ने इस इंडस्ट्री के लिए बहुत कुछ किया है। उन्होंने खासतौर पर विमेंस डिवीजन को बेहतर स्थिति में पहुंचाने में अहम योगदान दिया है। एक परफॉर्मर के तौर पर वो शायद इंडस्ट्री में इतना बड़ा बदलाव नहीं ला पाते। आज तक 2 विमेंस मैचों ने WrestleMania को हेडलाइन किया है और उन दोनों को टायसन ने प्रोड्यूस किया था। वो अपना काम बहुत अच्छे से करते हैं, इसलिए ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जो उनके साथ काम करने के इच्छुक हैं। उनकी किस्मत में शायद प्रोड्यूसर बनना ही लिखा था।"

youtube-cover

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now