1526 दिनों से मैच नहीं लड़ने वाले WWE Superstar को लेकर आया चौंकाने वाला अपडेट, रिपोर्ट में कॉन्ट्रैक्ट को लेकर अहम खुलासा

WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हैं बो डैलस
WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हैं बो डैलस

Bo Dallas: WWE सुपरस्टार बो डैलस (Bo Dallas) भले ही पिछले चार सालों से किसी भी मैच का हिस्सा ना बने हो, लेकिन अभी वो कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हैं। WWE ने 2021 में बो डैलस को रिलीज कर दिया था, जिसके बाद कंपनी में उनका 13 साल का सफर थम गया था। उन्होंने 2022 में फिर से वापसी की थी। इस दौरान वो अंकल हाउडी (Uncle Howdy) के रूप में नज़र आ रहे थे।

Ad

हाल में ही PWInsider ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बो डैलस अभी भी WWE के साथ हैं, भले ही उन्होंने पिछले कई सालों में एक भी मैच न लड़ा हो। आपको बता दें कि डैलस ने अपना आखिरी मैच नवंबर 2019 में एक लाइव इवेंट के दौरान लड़ा था। इसके बाद से वो इन-रिंग एक्शन से दूर हैं। उन्हें कोई भी मैच नहीं लड़े करीब 1526 दिन हो गए हैं।

youtube-cover
Ad

WWE स्टार Bo Dallas के फ्यूचर को लेकर पहले सामने आई थी ये अपडेट

इससे पहले रिपोर्ट्स में कहा गया था कि ट्रिपल एच, ब्रे वायट की डेथ के बाद उनके बनाए कुछ प्लान्स को आगे ले जाना चाहते थे। रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया था कि ट्रिपल एच, अंकल हाउडी के कैरेक्टर को फिर से लाइव टीवी पर लाना चाहते हैं।

वहीं, Wrestling Observer Radio ने बो डैलस को लेकर अपनी रिपोर्ट में बताया था कि शायद वो अब कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं हैं। क्रिएटिव टीम हालांकि उन्हें लाइव टीवी पर वापस लाने पर विचार भी कर रही थी। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा था,

"मेरे हिसाब से शायद अब वो कॉन्ट्रैक्ट में नहीं हैं। WWE उन्हें ब्रे वायट के लिए बनाए गए प्लान को आगे बढ़ाने के लिए उपयोग करना चाहता था। अब मुझे नहीं लगता है कि बो डैलस कभी भी कंपनी में वापसी करेंगे।"

उन्होंने एक लाइव इवेंट में सिक्स-मैन टैग टीम मैच में हिस्सा लिया था और इसके बाद से वो रिंग में नहीं दिखे हैं। फैंस जरूर चाहेंगे कि बो डैलस दोनों किसी मैच में नज़र आएं। ऐसा लग रहा है कि अभी बो के लिए कंपनी के पास कोई प्लान्स नहीं हैं लेकिन आगे जाकर यह चीज़ बदल सकती है।

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications