WWE में नहीं दिखेगा 33 साल के पूर्व चैंपियन का जलवा? मौजदूा रिपोर्ट ने फैंस को दिया बड़ा झटका

..
WWE दिग्गज के भाई ने छोड़ी कंपनी
WWE में नहीं दिखाई देंगे Bo Dallas?

WWE: WWE समेत पूरे रेसलिंग जगत को 24 अगस्त को पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ब्रे वायट (Bray Wyatt) के दुनिया से चले जाने के कारण बहुत गहरा आघात पहुंचा था। कंपनी उनके बनाए कुछ आइडिया को आगे बढ़ाना चाहती थी लेकिन अब संभवतः ऐसा होना मुमकिन नहीं लग रहा है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रे के भाई बो डैलस (Bo Dallas) अब WWE का हिस्सा नहीं हैं।

ब्रे वायट ने पिछले साल Extreme Rules 2022 में चौंकाने वाली वापसी की थी। कुछ समय बाद ब्रे के साथ एक मास्क लगाया हुआ कैरेक्टर Uncle Howdy भी देखने को मिला था। कई लोगों का मानना था कि Uncle Howdy और कोई नहीं बल्कि ब्रे के छोटे भाई बो डैलस हैं। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ब्रे वायट के अचानक निधन के कारण सभी प्लान्स को रद्द कर दिया गया था। एक बात तय है कि ब्रे के जाने से WWE को गहरा नुकसान हुआ है।

ट्रिपल एच ब्रे के निधन के बाद भी उनके द्वारा बनाए कुछ प्लान्स को आगे बढ़ाना चाहते थे। कुछ बैकस्टेज रिपोर्ट के अनुसार द गेम, Uncle Howdy को फिर से प्रोग्रामिंग का हिस्सा बनाना चाहते थे। Wrestling Observer Radio पर बात करते हुए डेव मैल्टज़र ने कहा 33 साल के बो डैलस संभवतः अब WWE का हिस्सा नहीं हैं। क्रिएटिव टीम ब्रे वायट के आइडिया को बढ़ाने के लिए उन्हें वापस लाने का विचार कर रही थी। उन्होंने कहा,

"मुझे लगता है कि वो (बो डैलस) अब WWE में नहीं हैं। उन्हें केवल ब्रे वायट के लिए बनाए गए प्लान को आगे बढ़ाने के लिए उपयोग में लाया जाना था। अब मुझे नहीं लगता कि वो डैलस के वापसी की उम्मीद करेंगे।"

Bo Dallas को WWE से साल 2021 में रिलीज कर दिया गया था

बो डैलस ने साल 2008 में स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन (WWE) के साथ डील साइन की थी। लगभग 13 साल कंपनी का हिस्सा रहने के बाद साल 2021 में उन्हें रिलीज कर दिया गया था। इस दौरान बो ने एक बार Raw टैग टीम चैंपियनशिप, NXT चैंपियनशिप और 24/7 चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद से बो के ऑफिशियली WWE में वापस आने का कभी भी कोई ऐलान नहीं किया गया था।

youtube-cover
Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now