Omos wins Tag Team Championship: WWE रिंग में जरूर ओमोस (Omos) को ज्यादा मौके नहीं मिल रहे हैं, लेकिन कंपनी के बाहर इस जायंट ने तहलका मचा दिया है और साल 2025 के पहले ही दिन इतिहास रच दिया। हाल ही में ओमोस ने जैक मॉरिस के साथ टीम बनाकर नाओमिची मारूफुजी और ताकाशी सुगुरा की बादशाहत का अंत करते हुए टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की।
हाल ही में Pro Wrestling NOAH’s The New Year 2025 इवेंट का आयोजन हुआ। इसमें GHC टैग टीम चैंपियनशिप के लिए पूर्व चैंपियन ओमोस का मैच देखने को मिला था। ओमोस ने मॉरिस के साथ दिग्गज को हराते हुए इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया। ओमोस इस प्रमोशन में चैंपियन बनने WWE कॉन्ट्रैक्ट के पहले रेसलर बने हैं।
ओमोस के लिए यह जीत काफी जरूरी थी, क्योंकि पिछले कुछ महीनों से उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले थे और चैंपियन बनने के साथ एक बार फिर वो फैंस को अपना जलवा दिखा सकते हैं। आपको बता दें कि इससे पहले ओमोस आखिरी बार चैंपियन WrestleMania 37 में बने थे, जहां उन्होंने एजे स्टाइल्स के साथ टैग टीम चैंपियनशिप को जीता था।
WWE में ओमोस ने अपना आखिरी मैच कब और किसके खिलाफ लड़ा था?
ओमोस काफी समय से दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में दिखाई नहीं दिए हैं। उन्होंने WWE में अपना आखिरी मैच अप्रैल 2024 में लड़ा था। 5 अप्रैल को हुए SmackDown के एपिसोड में वो आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल मैच का हिस्सा थे। इस मैच में ओमोस जीत दर्ज करने में कामयाब नहीं हुए थे और ब्रॉन्सन रीड विजयी रहे थे।
ओमोस ने Raw, SmackDown या किसी भी प्रीमियम लाइव इवेंट में 2024 में एक भी सिंगल्स मैच नहीं लड़ा। हालांकि, वो लाइव इवेंट में जरूर नज़र आते और वहां उनका रिकॉर्ड काफी जबरदस्त था। उनका आखिरी सिंंगल्स मैच BackLash 2023 में आया था, जहां उन्हें सैथ रॉलिंस के खिलाफ हार मिली थी।
अब देखना होगा कि दूसरी कंपनी में चैंपियन बनने के बाद ट्रिपल एच उन्हें बेहतर तरीके से बुक करते हैं या नहीं। Royal Rumble 2025 में जरूर फैंस उन्हें हिस्सा लेते हुए देखना चाहेंगे। वो अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए बवाल मचा सकते हैं।