WWE में Randy Orton की वापसी को लेकर बहुत बड़ा अपडेट, फैंस के लिए खुशखबरी? 

फैंस रैंडी ऑर्टन की वापसी होते हुए देखना चाहते हैं
फैंस रैंडी ऑर्टन की वापसी होते हुए देखना चाहते हैं

Randy Orton: WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) 20 मई 2022 से ही एक्शन से दूर हैं। ऐसा लग रहा है कि WWE ने टीवी पर रैंडी ऑर्टन की वापसी की तारीख तय कर ली है। रैंडी ऑर्टन को ब्रेक पर गए हुए एक साल से ज्यादा समय बीत चुका है और वो पिछले साल से बैक इंजरी सहित कई चोटों से जूझ रहे हैं। रैंडी ऑर्टन को WWE में लड़े आखिरी मैच में द उसोज़ (The Usos) के हाथों Raw टैग टीम चैंपियनशिप गंवानी पड़ी थी।

Ringside News की रिपोर्ट्स की माने तो रैंडी ऑर्टन साल 2023 का अंत होने से पहले WWE टीवी पर अपनी वापसी कर लेंगे। इस रिपोर्ट में बताया गया-

"रैंडी ऑर्टन काफी समय से एक्शन से दूर हैं और अब उनकी वापसी को लेकर उम्मीद जगी है। हमे बताया गया है कि रैंडी ऑर्टन की भविष्य में वापसी को लेकर तारीख तय कर दी गई है, उनकी वापसी इस समर में नहीं होंगी लेकिन वो इस साल का अंत होने से पहले वापसी कर सकते हैं।"

हालिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि डॉक्टर्स ने रैंडी ऑर्टन को रिटायर होने के लिए कह दिया है, इसलिए उनकी वापसी की खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है।

WWE में रैंडी ऑर्टन का महानतम प्रतिद्वंदी कौन है?

youtube-cover

WWE में 20 साल लंबे करियर के दौरान रैंडी ऑर्टन को इंडस्ट्री के कई आइकॉनिक सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिल चुका है। SportsKeeda के The Wrestling Time Machine पर WWE हॉल ऑफ फेमर टेडी लॉन्ग से रैंडी ऑर्टन के महानतम प्रतिद्वंदी के बारे में पूछा गया। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा-

"मुझे नहीं पता है, रैंडी ने कई लोगों के साथ काम किया है। मुझे लगता कि उनके ट्रिपल एच के साथ कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले थे। JBL ने भी उनके साथ अच्छा काम किया। जिसने भी रैंडी ऑर्टन के साथ रिंग में कदम रखा, आप जानते हैं कि आप रिंग में टैलेंट के साथ जा रहे हैं। मेरा मतलब है कि एक महान इंसान के साथ। जैसा कि मैंने कहा कि जिसने भी रैंडी ऑर्टन के साथ रिंग शेयर किया, वो लोग भी काफी अच्छे थे।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now