Randy Orton: WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) बहुत समय से इन-रिंग एक्शन से दूर हैं। फैंस उन्हें जल्द ही वापसी करते हुए देखना चाहते हैं। काफी समय से उनके रिटर्न को लेकर अलग-अलग अपडेट्स सामने आ रही हैं। हाल ही में एक खबर में ऑर्टन की वापसी पर बड़ा अपडेट आया और इसने कई फैंस को निराश किया है।
Fightful Select ने रैंडी ऑर्टन की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने दिग्गज की वापसी को लेकर सोर्स से सवाल किया था। इस पर उन्हें जवाब मिला कि अभी द वाईपर की वापसी का कोई भी चांस नहीं है। अगर यह चीज़ सही है, तो फैंस को लंबे समय का इंतजार करना पड़ सकता है। ऑर्टन के प्रशंसकों के लिए यह सही मायने में बुरी खबर है।
WWE दिग्गज Randy Orton ने आखिरी मैच कब और किसके खिलाफ लड़ा था?
रैंडी ऑर्टन ने WWE में अपना आखिरी मैच 20 मई 2022 को SmackDown के एपिसोड में लड़ा था। दरअसल, वो मैट रिडल के साथ मिलकर द उसोज़ के खिलाफ Raw और SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप यूनिफिकेशन मैच का हिस्सा बने थे। दोनों ही टीमों के बीच यह मैच अच्छा रहा था। इस मैच में रोमन रेंस की इंटरफेरेंस के कारण द उसोज़ ने जीत दर्ज की।
मैच के बाद द उसोज़ और रोमन रेंस ने मिलकर RK-Bro का बुरा हाल किया था। इसी बीच उन्होंने मुख्य रूप से ऑर्टन को निशाना बनाया। इसके बाद से ही रैंडी की वापसी देखने को नहीं मिली है। ऑर्टन का मैट रिडल के साथ रन अच्छा था और इसी वजह से फैंस अब उन्हें उसी किरदार ने वापस आते हुए देखना चाहते हैं।
कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि रैंडी ऑर्टन की वापसी को सीक्रेट रखा गया है। इसलिए आने वाले कुछ हफ्तों में भी द वाईपर का रिटर्न संभव है। इस समय मैट रिडल और ड्रू मैकइंटायर की इम्पीरियम के साथ दुश्मनी चल रही है। इम्पीरियम के तीन सदस्यों का सामना करने के लिए उन्हें एक और पार्टनर की जरूरत है। रैंडी ऑर्टन आकर जरूर दोनों बेबीफेस स्टार्स की मदद कर सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।