WWE सुपरस्टार Randy Orton ने बताई अपने रिटायरमेंट की तारीख, किया बड़ा खुलासा

14 बार के वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन
14 बार के वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन

WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने अपने करियर के दौरान काफी कुछ हासिल किया है और वर्तमान समय में वो टॉप पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अपने जेनरेशन के हर एक सुपरस्टार को पीछे छोड़ दिया है और उन्हें रोकना काफी मुश्किल है। हालांकि, रैंडी ऑर्टन का WWE कॉन्ट्रैक्ट साल 2024 में खत्म होने वाला है लेकिन ऑर्टन ने बताया कि वो इसके बाद भी रेसलिंग करना जारी रखेंगे। यही नहीं, ऑर्टन ने इस चीज़ का भी खुलासा कर दिया है कि वो कब रिटायरमेंट लेने वाले हैं।

हालांकि, रैंडी ऑर्टन ने अपने करियर के दौरान काफी कुछ हासिल किया है लेकिन वो अपने जेनरेशन के नंबर वन सुपरस्टार नहीं थे। यहीं नहीं, रैंडी ऑर्टन के काम के लिए उनकी आलोचना भी की गई थी लेकिन पिछले कुछ सालों में दिग्गज का पद हासिल करने के बाद से ही वो सबसे सम्मानित सुपरस्टार्स में शामिल हो चुके हैं। WWE के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए रैंडी ऑर्टन ने कहा-

"मैं अभी 42 साल का हूं और 50 साल की उम्र पार करने के बाद मैं रिटायर हो जाउंगा। मैं समय-समय पर अपनी वाइफ के कहने पर ऑडिशन करता रहता हूं।"

वर्तमान समय में रैंडी ऑर्टन की उम्र 42 साल है और साल 2030 में वो 50 साल के हो जाएंगे। इसका मतलब यह है कि रेसलिंग इंडस्ट्री में 28 साल तक काम करने के बाद ऑर्टन साल 2030 में रिटायर हो सकते हैं।

इस हफ्ते WWE Raw में रैंडी ऑर्टन के कंपनी में 20 साल पूरा होने का जश्न मनाया जाने वाला है

Tomorrow night on #WWERaw, WWE will celebrate the 20th anniversary of @RandyOrton’s debut.ms.spr.ly/6014wC6eI#OrtonWeek https://t.co/X0eFjzLuZH

इस हफ्ते WWE Raw में रैंडी ऑर्टन के कंपनी में 20 साल पूरा होने की वजह से सेलिब्रेशन सैगमेंट देखने को मिलने वाला है और यह देखना रोचक होगा कि इस सेलिब्रेशन सैगमेंट के दौरान क्या देखने को मिलने वाला है।

बता दें, रैंडी ऑर्टन ने यह बात मानी है कि रिडल के साथ उनका रन उनके करियर के सबसे बेहतरीन पलों में से एक है। वर्तमान समय में रैंडी ऑर्टन और रिडल बेबीफेस के रूप में फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हो चुके हैं और इन दोनों सुपरस्टार्स की RK-Bro टीम भी फैंस को काफी पसंद आ रही है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment