WWE में Randy Orton का उनके सबसे अच्छे दोस्त के खिलाफ फिर होना चाहिए मैच?, दिग्गज के पिता ने दिया जवाब 

पूर्व WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन और कोडी रोड्स के बीच कई मैच  हो चुके हैं
क्या आप इन दोनों WWE सुपरस्टार्स के बीच मैच देखना चाहते हैं?

Randy Orton: पूर्व WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने हाल में ही सर्वाइवर सीरीज़: वॉरगेम्स (Survivor Series: WarGames 2023) में वापसी की है। कमर की चोट की वजह से पूर्व WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन करीब 18 महीने से इन-रिंग एक्शन से दूर थे। इसी बीच उनके पिता बॉब ऑर्टन जूनियर (Bob Orton Jr.) ने उनके फ्यूचर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

Ad

हाल में ही बॉब ऑर्टन जूनियर ने Sportskeeda Wrestling के सीनियर एडिटर Bill Apter को इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उन्होंने बताया था कि कोडी रोड्स के शुरुआती समय में रैंडी ने उनकी काफी ज्यादा मदद की थी। उन्होंने कहा,

"जो भी उनसे मदद मांगता है, वो उनकी मदद करने के लिए तैयार रहते हैं। वो आपको सलाह देंगे। वो इस चीज़ में बहुत अच्छे हैं।"

क्या फ्यूचर में वो कोडी रोड्स और रैंडी के बीच मैच देखना चाहते हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा,

"ओह, ये मैच हो सकता है। ये एक शानदार मुकाबला होगा। कोडी रोड्स रिंग में काफी अच्छे हैं।

इसके अलावा उन्होंने बताया था कि वो अपने बेटे रैंडी ऑर्टन के मैच को देखना भी पसंद करते हैं। इस दौरान उन्होंने द वाइपर के फिनिशिंग मूव को लेकर भी बात। इस दौरान उन्होंने कहा,

"मुझे लगता है कि RKO अच्छा फिनिशिंग मूव है। मैं अन्य रेसलर्स के मैच को नहीं देखता हूं। मैं रैंडी के मैचों को देखता हूं। कोडी, हां, मुझे पता है कि वो अच्छा है, लेकिन मैंने कभी उन्हें भी इतने ध्यान से नहीं देखा है, जितने ध्यान से मैंने रैंडी को देखा है।"

youtube-cover
Ad

WWE में एक ही ग्रुप का हिस्सा रहे हैं Cody Rhodes और Randy Orton

द अमेरिकन नाईटमेयर और द वाइपर WWE में 2008 से 2010 तक द लिगेसी ग्रुप का हिस्सा थे। इस दौरान ये ग्रुप हील स्टार्स की तरह वर्क कर रहा था। इस ग्रुप के टूटने के बाद कोडी और रैंडी कई बार एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं। फैंस भी इन स्टार्स को एक बार फिर एक-दूसरे के खिलाफ देखना चाहते हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE इस बार क्या इन दोनों स्टार्स को एक साथ स्टोरीलाइन में बुक करता है या नहीं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications