Randy Orton: WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) हाल ही में उनके द्वारा RKO दिए जाने की पुरानी वीडियो वायरल होने के बाद से ही काफी सुर्खियों में आ चुके हैं। बता दें, रैंडी ऑर्टन आखिरी बार 20 मई को हुए स्मैकडाउन (SmackDown) के एक एपिसोड के दौरान टेलीविजन पर आखिरी बार नजर आए थे। ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड में रैंडी ऑर्टन & रिडल (Riddle) को टैग टीम टाइटल्स यूनिफिकेशन मैच में द उसोज (The Usos) के खिलाफ हार मिली थी।
इस मैच के बाद हुए बैक इंजरी की वजह से रैंडी ऑर्टन कई महीनों के लिए ब्रेक पर जा चुके हैं लेकिन अभी भी फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार याद कर रहे हैं। बता दें, हाल ही में रैंडी ऑर्टन की एक पुरानी वीडियो वायरल हो गई जिसमें वो अपने कजिन को पूल में RKO लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। रैंडी ऑर्टन ने यह RKO तब दिया था जब उनके कजिन पूल में डाईव लगाने वाले थे।
WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन का वीडियो वायरल होने के बाद फैंस से सामने आई मजेदार प्रतिक्रियाएं
रैंडी ऑर्टन का यह वीडियो सामने आने के बाद से ही फैंस से मजेदार प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी और फैंस कमेंट करके इस वीडियो को लेकर अपने विचार शेयर करने लगे।
(रैंडी कहते हैं कि कई सालों तक RKO देने की वजह से उनके पीठ में तकलीफ आ चुकी है लेकिन इसके बावजूद भी वो पुल में RKO देने से पीछे नहीं हटे।)
(अगर रैंडी ऑर्टन मेरे कजिन होते तो मुझे हर वक्त सावधान रहना पड़ता।)
(जब आपके कजिन रैंडी BBQ के लिए आते हैं तो आपको चौकन्ना रहने की जरूरत है।)
(वाईपर का विश्वास मत करो।)
बता दें, रैंडी ऑर्टन सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं लेकिन उन्होंने जॉन सीना के WWE में 20 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी थी। रैंडी ऑर्टन ने भी इसी साल अप्रैल के महीने में कंपनी में अपने 20 साल पूरे होने का जश्न मनाया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।