Randy Orton: WWE रिंग में वापसी को लेकर रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) चर्चा में चल रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्द उनकी वापसी होगी। खैर इस बीच उनका नया लुक सामने आया है। अपनी पत्नी किम ऑर्टन (Kim Orton) के साथ वो नज़र आ रहे हैं। रैंडी इस पिक्चर में बिल्कुल भी पहचाने नहीं जा रहे हैं।
पिछले साल 20 मई को SmackDown के एपिसोड में अंतिम बार रैंडी ऑर्टन नज़र आए थे। मैट रिडल और वो Raw टैग टीम चैंपियनशिप हार गए थे। द उसोज़ ने उन्हें हराया था। मैच के बाद द ब्लडलाइन ने रिडल और ऑर्टन के ऊपर अटैक किया था। इसके बाद से ऑर्टन कभी भी WWE रिंग में नहीं दिखे।
हाल ही में खबर सामने आई थी कि WrestleMania 39 के वीकेंड के लिए ऑर्टन को शेड्यूल किया गया है। मेनिया में उनकी वापसी हो सकती है। इन अफवाहों के बीच उनकी अपनी पत्नी किम ऑर्टन के साथ खास तस्वीर सामने आई है। इंस्टाग्राम पर उन्होंने ये तस्वीर अपलोड की थी।
WWE रिंग में रैंडी ऑर्टन की धमाकेदार वापसी कब होगी?
WWE में रैंडी ऑर्टन ने बहुत नाम कमाया। कई सालों से वो यहां पर काम कर रहे हैं। हील के रूप में उन्होंने हमेशा अच्छा काम किया। इस बार उन्हें तगड़ी इंजरी आई है। लंबे समय तक उन्हें बाहर रहना पड़ गया है। एक्शन से बाहर होने से पहले उन्होंने रिडल के साथ मिलकर टैग टीम डिवीजन में अच्छा काम किया था। इन दोनों का Raw टैग टीम चैंपियनशिप रन अच्छा रहा था। खैर अब फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं।
WrestleMania 39 में रोमन रेंस का मुकाबला कोडी रोड्स के साथ होगा। दोनों के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। कहा जा रहा है कि इस बार रेंस को कोडी हरा देंगे। रेंस को चैंपियन के रूप में 900 दिन से ज्यादा हो गए। रैंडी ऑर्टन इन दोनों के बीच होने वाले मैच में एंट्री कर सकते हैं। वो कोडी की मदद कर सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।