Raquel Rodriguez: WWE सुपरस्टार और स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियनशिप की नंबर वन कंटेंडर राकेल रॉड्रिगेज़ (Raquel Rodriguez), रोंडा राउजी (Ronda Rousey) का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने मैच से पहले रोंडा राउजी को चेतावनी भी दी है।राकेल रॉड्रिगेज़ इस हफ्ते विमेंस गोंटलेट मैच का हिस्सा थीं। इस मैच में उन्होंने 5 विमेंस सुपरस्टार्स को मात दी थी। हालांकि, मैच के खत्म होने के बाद रोंडा राउजी ने आकर ऐलान कर दिया था कि उन्हें अभी शेना बैज़लर को भी हराना होगा, जिसके बाद राकेल रॉड्रिगेज़ ने उन्हें भी हरा दिया।WWE सुपरस्टार राकेल रॉड्रिगेज़ ने दी रोंडा राउजी को चेतावनीइस हफ्ते SmackDown Lowdown के एपिसोड के दौरान मेगन मोरेंट ने राकेल रॉड्रिगेज़ से बात की। राकेल अपनी जीत के बाद काफी ज्यादा खुश नज़र आ रही थीं। इस दौरान रॉड्रिगेज़ ने कहा कि उन्होंने आखिरकार साबित कर दिया है कि उन्हें इस मैच को जीतने के लिए सिर्फ एक ही हाथ की जरूरत थी। इसके अलावा उन्होंने रोंडा राउजी को चेतावनी भी दी कि वो उन्हें जल्द ही SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए हराने वाली हैं। WrestlingWorldCC@WrestlingWCCRonda Rousey is approaching 70 days as Smackdown women’s champion 2187135Ronda Rousey is approaching 70 days as Smackdown women’s champion 🎯 https://t.co/k5nWOqbtUIउन्होंने कहा,"मैं आपसे काफी हफ्तों से कह रही हूं कि शेना बैज़लर और रोंडा राउजी जानबूझकर मेरे हाथ को चोटिल करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा वो जानबूझकर मेरी दोस्त शॉट्ज़ी को चोट पहुंचा रहे हैं। आजमैंने साबित कर दिया है कि मैं एक हाथ से भी जीत हासिल कर सकती हूं। मैं नए साल को नई SmackDown विमेंस चैंपियन के रूप में मनाना चाहती हूं, इस वजह से रोंडा राउजी, मैं तुमसे अब 30 दिसंबर को मिलूंगी।"WWE ने इस साल के फाइनल SmackDown के लिए कई बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है। इस साल के अंत के शो में जॉन सीना भी एक बार फिर से वापसी कर रहे हैं। ऐसे में फैंस को फिर से धमाकेदार मैच देखने को मिलेंगे। इसके अलावा यह देखना भी दिलचस्प रहेगा कि WWE इस मैच को कैसे बुक करता है क्योंकि राकेल रॉड्रिगेज काफी ताकतवर हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।