WWE दिग्गज ने अभी तक नहीं किया है कंपनी के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन, Crown Jewel में होने वाले तगड़े मैच से पहले हुआ बड़ा खुलासा

..
पूर्व चैंपियन बने रहेंगे कंपनी के साथ?
पूर्व चैंपियन बने रहेंगे कंपनी के साथ?

WWE: पूर्व चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) और WWE के बीच नए कॉन्ट्रैक्ट को लेकर कोई खास सहमति नहीं बन पाई है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार ड्रू का कॉन्ट्रैक्ट रेसलमेनिया (WrestleMania 40) तक है। हाल ही में ही आई रिपोर्ट के जरिए बड़ा खुलासा हुआ है

स्कॉटिश वॉरियर के नाम से मशहूर ड्रू मैकइंटायर कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं। वो लंबे समय से फिर से वर्ल्ड चैंपियनशिप को जीतने का प्रयास कर रहे है लेकिन वो सफल नहीं हो पा रहे हैं। अब वो इस हफ्ते के अंत में सऊदी अरब में होने Crown Jewel 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट में सैथ रॉलिंस को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाले हैं।

इस साल की शुरुआत से ही ड्रू और WWE के बीच कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बातचीत हो रही थी। Fightful Select के अनुसार, पूर्व WWE चैंपियन ने अभी तक नया कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है। उनका मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट WrestleMania 40 के आस-पास खत्म होने वाला है। अगर वो फिर से कॉन्ट्रैक्ट को साइन करते हैं तब वो WWE के TKO में मर्ज होने के बाद री-साइन करने वाले पहले बड़े स्टार बन सकते हैं।

youtube-cover

ड्रू मैकइंटायर आखिरी बार 2021 तक WWE चैंपियन रहे थे और Elimination Chamber 2021 में मिज़ ने अपना Money in the Bank ब्रीफकेस कैशइन करते हुए उनकी बादशाहत खत्म की थी। ड्रू यह साफ कर चुके है कि वो क्राउड के सामने वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहते हैं। ड्रू फिर से वर्ल्ड चैंपियन बनते हैं तब यह उनके कंपनी में बने रहने का संकेत हो सकता है।

WWE से रिलीज होने के बाद Cody Rhodes और Matt Cardona के काम की Drew Mcintyre ने की थी तारीफ

कोडी रोड्स और मैट कार्डोना ने WWE से रिलीज होने के बाद कुछ कंपनियों समेत कई जगह काम किया था, जहां दोनों काफी सफल हुए थे। ड्रू मैकइंटायर ने इस पर अपनी राय सामने रखते हुए कहा,

"कोडी रोड्स जिनका एक नई कंपनी को तैयार करने का अपना एक तरीका था। अब आप मैट कार्डोना को देख सकते हैं। कोडी और मैं एक तरह से टीवी के लेवल पर हैं वहींं, मैट इंडिपेंडेंट सर्किट में हैं। वो बहुत पॉपुलर और सफल हैं। उनके अंदर एक ललक है जो कि वास्तविकता में मुझमे कभी नहीं थी।"
youtube-cover

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications