इस हफ्ते रॉ के एक मुकाबले के दौरान काफी चौंकाने वाली चीज देखने को मिली। मारिया कनेलिस ने बैकस्टेज पर बैकी लिंच और सैैथ रॉलिंस को टैग टीम मुकाबले के लिए चैलेंज किया था जिसके बाद रॉलिंस और बैकी की टीम ने माइक और मारिया कनेलिस की टीम का सामना किया।मैच के दौरान जब रॉलिंस ने माइक को चित कर दिया और फिर बैकी को टैग देकर रिंग में भेजा तो मारिया रिंग से दूर भागने लगी। मारिया ने तुरंत ही माइक लेकर बैकी से कहा कि तुम मुझे नहीं मार सकती हो। मारिया ने माइक पर कहा कि वह प्रेग्नेेंट हैं, जिसके बाद बैकी ने उन पर हमला नहीं किया और वापस रिंग में आकर उन्होंने माइक को सबमिशन मूव में फंसाया और मुकाबला जीत लिया।.यह भी पढ़ें: WWE द्वारा जून महीने में की गई 3 शानदार चीजेंइस मैच के लिए खुद मारिया ने ही रॉलिंस और बैकी को चैलेंज किया था। मारिया ने कहा था, "तुम लोग खुद को WWE का पहला कपल कहते हो? वास्तव में ऐसा नहीं है। WWE के पहले और सबसे शानदार कपल हम हैं। यदि तुम साबित करना चाहते हो कि तुम बेस्ट हो तो फिर आज, अभी और इसी रात को रिंग मेें चलकर देख लेते हैं कि कौन कितना मजबूत है।""I cannot BELIEVE you are the father of my children!" - @MariaLKanellisPoor @RealMikeBennett... #RAW pic.twitter.com/r3s9FBno7Q— WWE Universe (@WWEUniverse) July 2, 2019मैच में जब मारिया के पति माइक सबमिशन से हार झेल गए तो मारिया का गुस्सा सातवें आसमान पर था।मारिया ने कहा, "मैं तो चिंतित हूं कि मैं तुम्हारे बच्चे की मां बनने वाली हूं। मुझे लगा था कि तुम बड़े हो जाओगे और अपनी जिम्मेदारी समझोगे, लेकिन तुम तो पुरुष ही नहीं हो। तुम्हें पता है कि असली मैन कौन है? असली मैन है बैकी लिंच, जिसने तुम्हें अभी हराया है। "WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं