Create

WWE रैसलर ने मैच के दौरान खुद के प्रेग्नेंट होने की दी खबर, पति के उड़े होश

Enter caption

इस हफ्ते रॉ के एक मुकाबले के दौरान काफी चौंकाने वाली चीज देखने को मिली। मारिया कनेलिस ने बैकस्टेज पर बैकी लिंच और सैैथ रॉलिंस को टैग टीम मुकाबले के लिए चैलेंज किया था जिसके बाद रॉलिंस और बैकी की टीम ने माइक और मारिया कनेलिस की टीम का सामना किया।

मैच के दौरान जब रॉलिंस ने माइक को चित कर दिया और फिर बैकी को टैग देकर रिंग में भेजा तो मारिया रिंग से दूर भागने लगी। मारिया ने तुरंत ही माइक लेकर बैकी से कहा कि तुम मुझे नहीं मार सकती हो। मारिया ने माइक पर कहा कि वह प्रेग्नेेंट हैं, जिसके बाद बैकी ने उन पर हमला नहीं किया और वापस रिंग में आकर उन्होंने माइक को सबमिशन मूव में फंसाया और मुकाबला जीत लिया।

.यह भी पढ़ें: WWE द्वारा जून महीने में की गई 3 शानदार चीजें

इस मैच के लिए खुद मारिया ने ही रॉलिंस और बैकी को चैलेंज किया था। मारिया ने कहा था, "तुम लोग खुद को WWE का पहला कपल कहते हो? वास्तव में ऐसा नहीं है। WWE के पहले और सबसे शानदार कपल हम हैं। यदि तुम साबित करना चाहते हो कि तुम बेस्ट हो तो फिर आज, अभी और इसी रात को रिंग मेें चलकर देख लेते हैं कि कौन कितना मजबूत है।"

मैच में जब मारिया के पति माइक सबमिशन से हार झेल गए तो मारिया का गुस्सा सातवें आसमान पर था।

मारिया ने कहा, "मैं तो चिंतित हूं कि मैं तुम्हारे बच्चे की मां बनने वाली हूं। मुझे लगा था कि तुम बड़े हो जाओगे और अपनी जिम्मेदारी समझोगे, लेकिन तुम तो पुरुष ही नहीं हो। तुम्हें पता है कि असली मैन कौन है? असली मैन है बैकी लिंच, जिसने तुम्हें अभी हराया है। "

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment