"मैंने अभी..."- WWE में 380 दिनों तक चैंपियन रहने वाले रेसलर ने रिटायर होने को लेकर किया बड़ा खुलासा

WWE के बड़े सुपरस्टार के रिटायरमेंट पर मिले विचार (Photo: WWE.com)
WWE स्टार ने रिटायरमेंट को लेकर क्या कहा? (Photo: WWE.com)

Rhea Ripley on retirement: रिया रिप्ली (Rhea Ripley) WWE की टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं और 2017 से वो कंपनी का हिस्सा हैं। 4 साल बाद वह मेन रोस्टर का हिस्सा बनी थीं। अपने छोटे से करियर में रिप्ली ने काफी जबरदस्त काम किया है और वो ग्रैंड स्लैम चैंपियन भी बन चुकी हैं। इस बीच पूर्व विमेंस वर्ल्ड चैंपियन ने रेसलिंग से रिटायर होने को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

रिया रिप्ली ने हाल ही में Adam's Apple को इंटरव्यू दिया और इस दौरान जब उनसे पूछा गया था कि क्या उनके पास कोई विजन है कि वह किस तरह से रिटायर होना चाहती हैं। इस इंटरव्यू के दौरान जॉन सीना के रिटायरमेंट टूर का भी जिक्र किया गया था। रिया ने कहा कि वह अपने करियर के अंत को लेकर अभी नहीं सोच रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने माना कि रिटायरमेंट टूर एक अच्छा आईडिया है। 380 दिनों तक विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रहीं रिया ने कहा,

"मेरा मतलब, मैंने अबतक उसके बारे में सोचा नहीं है। एक फेयरवेल टूर अच्छा होगा लेकिन मैं अभी अंत के कहीं भी नजदीक नहीं हूं। इसलिए मैंने इसके बारे में अभी इतनी गहराई से सोचा नहीं है।"

आप उस बातचीत से जुड़ा हुआ वीडियो यहां देख सकते हैं:

youtube-cover

WWE से हॉलीवुड जाने के बारे में भी Rhea Ripley ने की बात

WWE के कई सुपरस्टार्स ने अपने रेसलिंग करियर के बाद हॉलीवुड में जगह बनाई है। इसी इंटरव्यू के दौरान रिया रिप्ली से पूछा गया कि क्या वह भी ऐसा ही करने का सोच रही हैं। पूर्व विमेंस वर्ल्ड चैंपियन ने कहा कि उन्हें ऐसा करने में दिलचस्पी है लेकिन इस समय उनका ध्यान अपने रेसलिंग करियर पर है। रिया ने कहा

"मेरा मतलब मैं कभी भी नहीं होगा वाली बात नहीं कहने वाली हूं। यहां या वहां पहुंचने की कोशिश, मेरा मतलब, मुझे रुचि है लेकिन साथ ही मैं इस समय WWE पर बहुत ज्यादा ध्यान लगाए हुए हूं। मैं दोनो को एक समय पर संभालना नहीं चाहती हूं। मैं सिर्फ WWE पर ध्यान देना चाहती हूं

WWE में रिया रिप्ली ने अपना आखिरी मैच Bash in Berlin में लड़ा था। यहां उन्होंने डेमियन प्रीस्ट के साथ मिलकर लिव मॉर्गन और डॉमिनिक मिस्टीरियो को हराया था। उम्मीद की जा रही है कि जल्द उनका मैच लिव मॉर्गन के खिलाफ देखने को मिल सकता है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications