"मुझे उनपर गर्व है"- फेमस WWE Superstar ने मौजूदा चैंपियन की तारीफ करते हुए दिया बड़ा बयान

 रिया रिप्ली और डॉम ऑनस्क्रीन कपल के रूप में नज़र आ रहे हैं
रिया रिप्ली और डॉमिनिक मिस्टीरियो जजमेंट डे का हिस्सा हैं

Rhea Ripley: WWE में मौजूदा विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली (Rhea Ripley) ने हाल में दिए इंटरव्यू में डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) की तारीफ की है। डॉमिनिक मिस्टीरियो ने थोड़े समय पहले दूसरी बार NXT नॉर्थ अमेरिकन टाइटल को जीता है। उनकी इस जीत पर WWE में मौजूदा विमेंस वर्ल्ड चैंपियन ने एक बड़ा बयान दिया है।

रिया रिप्ली ने हाल में ही Sporting News Australia को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने डॉमिनिक मिस्टीरियो के दूसरी बार नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बनने पर बात की। इस दौरान उन्होंने डर्टी डॉम की तारीफ की। उन्होंने कहा,

"मेरे पास डर्टी डॉम हैं, वो मेरे लैटिनो हीट हैं, जो हाल में ही दो बार के NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बने हैं। मुझ उनपर गर्व है। मुझे लगता है कि वो अच्छा कर रहे हैं।"

बता दें कि डॉमिनिक मिस्टीरियो ने जुलाई 2023 में NXT में वेस ली को हराकर पहली बार नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप जीती थी। उनका ये टाइटल रन सिर्फ 74 दिनों तक ही चल पाया था। No Mercy इवेंट में ट्रिक विलियम्स के खिलाफ टाइटल मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद 3 अक्टूबर 2023 को NXT के दौरान जजमेंट डे के मेंबर ने एक बार फिर से इस टाइटल को जीत लिया था।

youtube-cover

WWE Crown Jewel 2023 में Rhea Ripley फैटल-4-वे मैच में अपना टाइटल कर सकती हैं डिफेंड

WWE में वापसी के बाद से ही नाया जैक्स की निगाह विमेंस चैंपियनशिप पर टिकी हुई है। इसी वजह से वो लगातार रिया रिप्ली को टारगेट कर रही हैं। इसके अलावा राकेल रॉड्रिगेज़ और शेना बैज़लर भी इस बार चैंपियनशिप मैच को लेकर कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाह रही हैं। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि Crown Jewel 2023 में विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिप्ली को फैटल-4-वे मैच में अपने टाइटल को डिफेंड करना पड़ सकता है।

अगर डॉम की बात करें तो SmackDown के हालिया एपिसोड में उनके और केविन ओवेंस के बीच एक सैगमेंट देखने को मिला था। इस सैगमेंट में केविन ओवेंस ने नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन पर स्टनर से लगाया था, इसके बाद माना जा रहा है कि केविन ओवेंस और डॉमिनिक के बीच स्टोरीलाइन शुरू हो सकती है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now