WWE के खतरनाक ग्रुप में हुई 33 साल के Superstar की एंट्री, मौजूदा चैंपियन ने जबरदस्त तरीके से किया स्वागत

..
The Judgment Day को मिला नया मेंबर
कौन से WWE सुपरस्टार ने किया जजमेंट डे को जॉइन?

The Judgment Day: WWE रॉ (Raw) का हालिया एपिसोड द जजमेंट डे (The Judgment Day) के लिए बहुत ही बेहतरीन साबित हुआ है। इस हील फैक्शन को जेडी मैकडॉना (JD McDonagh) के रूप में ऑफिशियली एक नया मेंबर मिला है। वहीं, पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) ने भी सभी को चौंकाते हुए हील टर्न किया और ग्रुप की मदद की।

33 साल के जेडी मैकडॉना काफी समय से द जजमेंट डे में शामिल होना चाहते थे, लेकिन डेमियन प्रीस्ट इसके खिलाफ थे। हालिया रेड ब्रांड शो में चीजें बदली हुई नज़र आई। जजमेंट डे के बाकी सभी मेंबर्स जेडी को ग्रुप में शामिल करने के लिए आर्चर ऑफ इंफेमी को मनाने में कामयाब रहे। जेडी ने ग्रुप में शामिल होने के बाद फैंस के लिए एक पोस्ट शेयर किया था।

मौजूदा विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली ने भी जेडी के पोस्ट को री-पोस्ट किया और अपने नए साथी का ग्रुप में जबरदस्त तरीके से स्वागत किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है,

"परिवार में स्वागत है।"

हाल ही में WWE ने Survivor Series 2023 में मेंस WarGames मैच का ऐलान किया था। कोडी रोड्स, सैमी ज़ेन, जे उसो और मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन सैथ रॉलिंस का सामना द जजमेंट डे से होगा। अब जजमेंट डे में जेडी मैकडॉना शामिल हो गए हैं। अब यह हील फैक्शन और भी ज्यादा मजबूत हो गया है।

WWE Survivor Series 2023 में होने वाले WarGamesका हिस्सा बनेंगे पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस?

WWE ने फिलहाल मेंस WarGames मैच का जो ऐलान किया है उसमें दोनों टीमों के चार-चार स्टार्स की पुष्टि हो गई है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि इस खतरनाक स्टील केज मैच में दोनों टीम्स में एक-एक और सुपरस्टार जुड़ सकते हैं। हालिया Raw के एपिसोड में जिस तरह से ड्रू मैकइंटायर ने हील टर्न करके जजमेंट डे का साथ दिया है, उस हिसाब से ऐसा माना जा रहा है कि WarGames मैच में ड्रू, हील स्टार्स की टीम से जुड़ेंगे।

वहीं, बेबीफेस स्टार्स की टीम में भी दिग्गज रैंडी ऑर्टन के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। हालिया Raw के एपिसोड के ऑफ एयर हो जाने के बाद कोडी रोड्स ने भी इसी बात के संकेत दिए थे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now