WWE Elimination Chamber में खतरनाक Superstar की बादशाहत का होगा अंत? पूर्व चैंपियन की जीत का किया गया दावा 

..
मौजूदा विमेंस वर्ल्ड चैंपियन हैं रिया रिप्ली
मौजूदा WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियन हैं रिया रिप्ली

Rhea Ripley: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2024) प्रीमियम लाइव इवेंट में अब दो हफ्ते से भी कम का समय रह गया है। शो में मौजूदा विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली (Rhea Ripley) अपने करियर का सबसे कठिन मैच लड़ने वाली हैं। हालांकि, रेसलिंग दिग्गज बिल एप्टर (Bill Apter) का मानना है कि रिया की बादशाहत का अंत इस शो में हो सकता है।

Ad

WWE Elimination Chamber 2024 का आयोजन 24 फरवरी को पर्थ, ऑस्ट्रेलिया के ऑप्टस स्टेडियम में होगा। रिया रिप्ली अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को 123 किलो की पूर्व विमेंस चैंपियन नाया जैक्स के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं। पिछले हफ्ते हुए Raw में जैक्स और रिया का आमना-सामना हुआ था, जहां दोनों के बीच जबरदस्त ब्रॉल हुआ था।

अंत में नाया का ही पलड़ा रिप्ली के खिलाफ भारी पड़ा था। The Wrestling Time Machine पॉडकास्ट पर बात करते हुए रेसलिंग दिग्गज बिल एप्टर ने कहा कि जजमेंट डे मेंबर को आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में एकतरफा हार का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा,

"इस समय मुझे यह कहना पड़ेगा नाया जैक्स ने रिया रिप्ली को एक तरफ कई बार धूल चटाई है और Elimination Chamber 2024 में नाया फिर से उन्हें एकतरफा मैच में हरा देंगीं और उनकी चैंपियनशिप को छीन लेंगीं। क्या आप जानते हैं? रिया कैरेक्टर में हैं इसलिए यह नहीं दिखता लेकिन वो नाया से डरती हैं। इसके बाद वो WrestleMania XL में फैन फेवरेट हील स्टार होंगी, जिन्हें नाया के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को फिर से जीतने का मौका मिलेगा।"

youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज ने Rhea Ripley की बुकिंग को लेकर सवाल उठाए

नाया जैक्स और रिया रिप्ली की स्टोरीलाइन में मौजूदा विमेंस चैंपियन अपनी दुश्मन की तुलना में ज्यादा मजबूत नहीं दिखाई दी हैं। दिग्गज विंस रूसो ने भी रिप्ली की बुकिंग के बारे में सवाल उठाते हुए कहा कि आईवी नाइल के खिलाफ भी वो कमजोर ही दिखाई दी थीं। Legion of RAW में बात करते हुए विंस ने कहा,

"आज के बाद कोई भी रिया को हरा सकता है। आज जो मैंने देखा उसके बाद मैं भी वापस आकर रिया को हरा सकता हूं। खासकर, आईवी को उनके खिलाफ अनाउंसर्स ने मजबूत दिखाया था। वो रिया को बिल्कुल बराबरी की टक्कर दे रही थीं। अब कोई भी रिया को हरा सकता है।"

youtube-cover

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications