Braun Strowman: WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) ने इसी साल धमाकेदार वापसी की थी और इस समय स्मैकडाउन (SmackDown) रोस्टर का हिस्सा बने हुए हैं। आपको याद दिला दें कि कुछ समय पूर्व स्ट्रोमैन ने एक विवादित ट्वीट में लिखा था कि फैंस हाई-फ्लाइंग सुपरस्टार्स को देखना पसंद नहीं करते।
कुछ हफ्तों पहले द मॉन्स्टर अमंग मैन को SmackDown वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में रिकोशे के हाथों हार मिली थी और चौंकाने वाली बात ये रही कि स्ट्रोमैन के विवादित ट्वीट का जिक्र लाइव इवेंट के दौरान भी किया गया था।
रिकोशे, मौजूदा रोस्टर के सबसे टैलेंटेड हाई-फ्लाइंग सुपरस्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने हाल ही में After the Bell पॉडकास्ट पर बड़ा बयान देते कहा है कि वो अब भी स्ट्रोमैन के अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने बताया:
"मैं ब्रॉन स्ट्रोमैन के ट्वीट के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा। मैंने एक पोस्ट करते हुए उन्हें चुनौती दी थी। हम अब भी अच्छे दोस्त हैं और मुझे फर्क नहीं पड़ता कि कोई दूसरा व्यक्ति मेरे बारे में क्या कह रहा है। मैं जब भी रिंग में एंट्री लेता हूं, तो लोग कहते हैं कि वो मेरे फेवरेट सुपरस्टार हैं।"
ब्रॉन स्ट्रोमैन की रिकोशे के खिलाफ हार से खुश थे WWE फैंस
ब्रॉन स्ट्रोमैन के ट्वीट को देख फैंस खुश नहीं थे, इसलिए जब वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में उन्हें खुद से ताकत में कमजोर दिखने वाले रेसलर, रिकोशे के खिलाफ हार मिली तो WWE फैंस बहुत खुश नज़र आए। काफी लोगों ने कहा कि स्ट्रोमैन को उस ट्वीट को करने का फल मिला है।
फैंस द्वारा मिले खराब रिस्पॉन्स के बाद स्ट्रोमैन ने उस विवादास्पद ट्वीट को डिलीट कर दिया था और एक नया ट्वीट करते हुए लिखा:
"लॉकर रूम में मौजूद सभी रेसलर्स, वो चाहे दुनिया के किसी भी कोने से संबंध रखते हों लेकिन वो मेरे भाई और बहनों की तरह हैं और मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। हम सबने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत कड़ी मेहनत की है और किसी कारण से यहां मौजूद हैं। मेरी बातों को मजाक के तौर पर लें, लेकिन आप सभी ने जैसे मुझपर बरसना शुरू कर दिया था।"
ये भी चौंकाने वाली बात रही कि स्ट्रोमैन को दूसरे ट्वीट को भी डिलीट करना पड़ा क्योंकि फैंस को उनकी अपनी गलती पर व्याख्या पसंद नहीं आई थी। यहां तक कि काफी लोगों ने उन्हें धमकी भी दी थी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।