Ricochet: इस हफ्ते WWE SmackDown में वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने के बाद रिकोशे (Ricochet) ने आईसी चैंपियनशिप जीतने का प्रण ले लिया है। इस हफ्ते रिकोशे ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना किया था और रिकोशे मैच में इम्पीरियम के दखल का फायदा उठाकर ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराने में कामयाब रहे थे। रिकोशे इस मैच के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ मिलकर इम्पीरियम के साथ ब्रॉल करते हुए दिखाई दिए थे।WWE@WWE.@KingRicochet makes it clear he is ready for @EscobarWWE as he focuses on getting another opportunity to represent the USA and then going on to regain his #ICTitle from @Gunther_AUT. #SmackDown718100.@KingRicochet makes it clear he is ready for @EscobarWWE as he focuses on getting another opportunity to represent the USA and then going on to regain his #ICTitle from @Gunther_AUT. #SmackDown https://t.co/ATeJXKZUphइस मैच के बाद कैथी केली ने रिकोशे का इंटरव्यू लिया था और इस इंटरव्यू के दौरान रिकोशे ने बात करते हुए कहा-"कोई भी मुझे SmackDown World Cup जीतने से रोक नहीं पाएगा। सैंटोस इस्कोबार एक बुरे इंसान हैं। हम दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। हम दोनों के बीच WWE में मैच होना अभी बाकी है और हमारे बीच मैच कराने का यह काफी शानदार तरीका है।"रिकोशे ने आगे कहा-"आईसी चैंपियनशिप मेरे लिए काफी मायने रखता है। मैं जब यह टाइटल हार गया था तो मैं काफी नाखुश हो गया था। इसलिए यह मेरे लिए मोटिवेशन फैक्टर है। मैं यह केवल अमेरिका के लिए नहीं जीतना चाहता हूं, मैं SmackDown वर्ल्ड कप अपने लिए जीतना चाहता हूं। हमलोग, मेरा (रिकोशे) अतीत जानते हैं और मेरे लिए पिछले कुछ साल अच्छे नहीं रहे हैं, इसलिए यह मेरे लिए खुद को साबित करने का मौका है कि मैं यहां रहना डिजर्व करता हूं।"रिकोशे WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन से सम्मान हासिल करना चाहते थेSportskeeda Wrestling@SKWrestling_STROWMAN.RICOCHET.Who will advance to the finals? #Smackdown #WWE133STROWMAN.RICOCHET.Who will advance to the finals? #Smackdown #WWE https://t.co/5knC8vidAiब्रॉन स्ट्रोमैन ने Crown Jewel में ओमोस के खिलाफ जीत के बाद ट्वीट करते हुए रिकोशे, मुस्तफा अली जैसे रेसलर्स का मजाक उड़ाया था। इस विवादित ट्वीट का जिक्र करके रिकोशे ने कैथी केली को दिए इंटरव्यू में कहा-"मेरा यह मैच लड़ने के पीछे मक़सद था कि ब्रॉन स्ट्रोमैन मेरी इज्जत करें। वो चाहे जो सोच सकते हैं, उनकी अपनी राय है, लेकिन मैंने यह प्रण कर लिया था कि इस मैच के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन मेरी इज्जत करेंगे। मैच में इम्पीरियम के दखल के पीछे मेरा हाथ नहीं था और ऐसा इसलिए नहीं था क्योंकि उन्होंने मेरी पिटाई की थी।"यह देखना रोचक होगा कि रिकोशे अगले हफ्ते SmackDown में वर्ल्ड कप के फाइनल में सैंटोस इस्कोबार को हरा पाते हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।