"अगर Brock Lesnar रग्बी खेलते तो लोगों को धूल चटा देते" - फेमस WWE Superstar ने बीस्ट को लेकर दिया बड़ा बयान 

WWE SummerSlam 2022 में ब्रॉक लैसनर vs रोमन रेंस मैच का दृश्य
WWE SummerSlam 2022 में ब्रॉक लैसनर vs रोमन रेंस मैच का दृश्य

Brock Lesnar: WWE सुपरस्टार रिज हॉलैंड (Ridge Holland) ने हालिया इंटरव्यू में बताया कि ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और डॉल्फ जिगलर (Dolph Ziggler) बेहतरीन रग्बी प्लेयर होते। बता दें, रिज हॉलैंड ने प्रोफेशनल रेसलिंग में करियर बनाने से पहले करीब एक दशक तक रग्बी खेला था। रिज हॉलैंड ने Cultatholic Wrestling पॉडकास्ट पर बात करते हुए एक रग्बी प्लेयर से रेसलर बनने तक के सफर के बारे में बात की।

इस दौरान होस्ट ने रिज हॉलैंड से पूछा कि क्या कोई ऐसा WWE सुपरस्टार है जो कि रग्बी में अच्छा कर सकता था। इसका जवाब देते हुए रिज हॉलैंड ने कहा-

"शायद ब्रॉक लैसनर। वो बाहर आते और लोगों को धूल चटा देते, यह काफी शानदार होता। डॉल्फ जिगलर भी इस खेल में अच्छा कर सकते थे। वो काफी एथलेटिक हैं, वो विंग, स्क्रम हाफ जैसे पोजिशंस पर अच्छा कर सकते थे। शेमस वाटरबॉय होते।"

शेमस और रिज हॉलैंड मौजूदा समय में WWE में ब्रॉलिंग ब्रूट्स नाम के फैक्शन का हिस्सा हैं। ऐसा लग रहा है कि रिज हॉलैंड ने रग्बी में शेमस को वाटरबॉय पोजिशन के लिए चुनकर उनके साथ मजाक किया है। रिज हॉलैंड ने इस इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा कि वो WWE में ब्रॉक लैसनर और अपने पार्टनर बुच के खिलाफ मैच लड़ना चाहते हैं।

क्या ब्रॉक लैसनर WWE में कोडी रोड्स के खिलाफ फाइनल मैच के लिए वापसी करेंगे?

Night of Champions में कोडी रोड्स को हराने के बाद से ही ब्रॉक लैसनर WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। ये दोनों सुपरस्टार्स 1-1 मैच में एक-दूसरे को हरा चुके हैं। जल्द ही, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच तीसरा मैच कराया जा सकता है।

बैकस्टेज रिपोर्ट्स की माने तो WWE ब्रॉक लैसनर vs कोडी रोड्स का तीसरा मैच SummerSlam 2023 में कराना चाहती है। बता दें, कोडी रोड्स को Money in the Bank इवेंट में डॉमिनिक मिस्टीरियो का सामना करना है। यह देखना रोचक होगा कि ब्रॉक लैसनर की इस मैच के दौरान वापसी देखने को मिलती है या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now