35 साल के WWE Superstar ने जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन कर जीता फैंस का दिल, सोशल मीडिया पर शेयर की शानदार फोटो

ridge holland body transformation
फेमस सुपरस्टार ने की जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन

WWE: रिज हॉलैंड (Ridge Holland) साल 2018 से WWE में काम कर रहे हैं, लेकिन इस दौरान वो बुरी किस्मत का शिकार बनते आए हैं। वो इस समय द ब्रॉलिंग ब्रूट्स (The Brawling Brutes) में शेमस (Sheamus) और बुच (Butch) के साथी के रूप में नज़र आते हैं। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है।

35 वर्षीय रिज हॉलैंड ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए दिखाया कि उनकी बॉडी ट्रांसफॉर्म हो रही है। उनकी बेहतर होती फिटनेस को देखकर लग रहा है, जैसे वो इन दिनों जिम में काफी पसीना बहा रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा:

"On Its Way."

हॉलैंड अभी तक WWE में कोई चैंपियनशिप नहीं जीत पाए हैं, लेकिन उनके लिए परिस्थितियां बहुत जल्द सुधर सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि द ब्रॉलिंग ब्रूट्स की दुश्मनी हाल ही में बॉबी लैश्ले के नए फैक्शन से शुरू हुई है, जिसमें द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज फोर्ड) उनका साथ दे रहे हैं। हालांकि, ये स्टोरीलाइन हॉलैंड को चैंपियन तो नहीं बनाएगी, लेकिन उनकी टीम को अच्छा मोमेंटम जरूर दिला सकती है।

WWE SmackDown में पिछले हफ्ते Ridge Holland ने Terry Funk हार्डकोर मैच में फाइट की थी

पिछले हफ्ते SmackDown में WWE ने दिग्गज रेसलर टैरी फंक को ट्रिब्यूट देने के लिए 'टैरी फंक हार्डकोर टैग टीम मैच' करवाया था। इस मैच में बुच और रिज हॉलैंड ने टीम बनाकर द स्ट्रीट प्रॉफिट्स का सामना किया था और मुकाबले के दौरान बॉबी लैश्ले भी रिंगसाइड पर मौजूद रहे।

इस हार्डकोर टैग टीम मैच में लैश्ले और बुच को आमने-सामने लाने पर भी काफी फोकस किया गया। इन दोनों रेसलर्स के बीच तनातनी बढ़ रही थी और इस बीच लैश्ले ने बुच को जोरदार स्पीयर लगाकर सबको चौंका दिया था। खैर, अंत में हॉलैंड और बुच की टीम को हार मिली, लेकिन मैच का अंत जिस तरीके से हुआ। उसे देखकर लगता है कि दोनों टीमों की दुश्मनी अभी खत्म नहीं हुई है। हॉलैंड को मेन रोस्टर पर आए करीब 2 साल हो चुके हैं, लेकिन उनका कुछ खास सफलता हासिल ना कर पाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

youtube-cover
Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications