Roman Reigns vs Logan Paul: WWE Crown Jewel के बाद फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। बता दें, लोगन पॉल (Logan Paul) को इंजरी हो चुकी है और इसका खुलासा उन्होंने खुद ट्वीट करते हुए किया। बता दें, लोगन पॉल Crown Jewel में रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का हिस्सा थे। इसी मैच के दौरान लोगन को इंजरी हुई थी लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हुए इसे Crown Jewel में हुए सबसे बेहतरीन मैचों में से एक बनाने में मदद की।Logan Paul@LoganPaultorn meniscus, MCL & potentially ACLhappened halfway through the match. keep y’all updated 🏼706042865torn meniscus, MCL & potentially ACLhappened halfway through the match. keep y’all updated 👍🏼 https://t.co/3v5tpBABCkलोगन पॉल ने Crown Jewel के बाद ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और तस्वीर में वो बेड पर लेटे हुए नज़र आ रहे हैं। इस ट्वीट के जरिए लोगन ने खुलासा किया कि उन्हें Crown Jewel में रोमन रेंस के खिलाफ मैच के दौरान टॉर्न MCL & ACL इंजरी हो गई थी। लोगन पॉल ने अपने ट्वीट में यह भी बताया कि अपनी इंजरी को लेकर वो अपडेट देते रहेंगे। यह देखना रोचक होगा कि लोगन पॉल की इंजरी कितनी गंभीर है और उन्हें पूरी तरह फिट होने में कितना वक्त लगने वाला है।WWE Crown Jewel में लोगन पॉल ने रोमन रेंस का किया था बुरा हालWWE@WWEIncredible athleticism from @LoganPaul at #WWECrownJewel!317692594Incredible athleticism from @LoganPaul at #WWECrownJewel! https://t.co/PVhYbXiO8eजब WWE Crown Jewel में रोमन रेंस vs लोगन पॉल मैच बुक किया गया था तो ऐसा लगा था कि इस मैच में रोमन को लोगन को हराने में ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी। हालांकि, Crown Jewel में इसका ठीक उल्टा देखने को मिला था। बता दें, लोगन पॉल ने इस मैच में अपने बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल करते हुए रोमन रेंस का बुरा हाल कर दिया था।लोगन पॉल इस मैच में जीत के काफी करीब आ गए थे और ऐसा लग रहा था कि वो ट्राइबल चीफ को हराकर उलटफेर कर देंगे। हालांकि, इसके बाद रिंगसाइड पर द उसोज और सोलो सिकोआ की एंट्री हुई। इस वजह से रोमन रेंस को मैच में वापसी करने का पर्याप्त समय मिल गया था और उन्होंने लोगन पॉल को स्पीयर देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।