WWE में Roman Reigns के ऐतिहासिक टाइटल रन को लेकर टॉप हॉलीवुड स्टार ने दी अजीब प्रतिक्रिया, देखें मजेदार वीडियो 

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

Roman Reigns: एक टॉप हॉलीवुड स्टार ने हाल ही में WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) के 3 साल लंबे टाइटल रन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। एडम सैंडलर (Adam Sandler) हॉलीवुड में जाना-माना चेहरा हैं और उन्हें कॉमेडी रोल्स करने के लिए जाना जाता है। 5 बार के प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड विनर एडम सैंडलर बहुत बड़े WWE फैन भी हैं।

यह बात काफी कम लोग जानते हैं कि सैंडलर ने साल 2005 में WrestleMania 21 को अटैंड किया था और वो हल्क होगन को चीयर करते हुए दिखाई दिए थे। क्रिस वैन वैलेट ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एडम सैंडलर को ट्राइबल चीफ के ऐतिहासिक टाइटल रन के बारे में बताया और यह सुनने के बाद जैक सैंडलर ने काफी अजीब प्रतिक्रिया दी।

youtube-cover

Roman Reigns ने WWE Payback 2020 में यूनिवर्सल टाइटल जीता था

Payback 2020 में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को पिन करके यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। रोमन को यूनिवर्सल टाइटल होल्ड करते हुए 1100 से ज्यादा दिन हो चुके हैं। उन्होंने WWE चैंपियन के रूप में भी एक साल पूरे कर लिए हैं। ट्राइबल चीफ ने WrestleMania 38 में WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप को यूनिफाई किया था। उन्हें मौजूदा समय में ब्लू ब्रांड में नया अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल दे दिया गया है।

वहीं, जैक सैंडलर अतीत में दिए कई इंटरव्यू में रेसलिंग के प्रति अपना प्यार जता चुके हैं। उन्होंने काफी समय पहले क्रिस वैन वैलेट को दिए इंटरव्यू में कहा था-

"मैं बचपन में रेसलिंग को अच्छे से समझता था। जब मैं छोटा था, मैनचेस्टर, न्यू हैम्पशायर, मेरे पिता ने कहा, 'मैं टिकट्स लाया हूं' मेरे और मेरे भाई के लिए। हम गए और हमने रेसलिंग देखी। आंद्रे द जायंट ने फूजी और टनाका से फाइट किया था और मैं वहां बच्चे के रूप में मौजूद था और हम इसका काफी आनंद ले रहे थे। यह काफी बड़ा था।"

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने अपना टाइटल डिफेंस आखिरी बार सऊदी अरब में हुए Crown Jewel 2023 इवेंट में डिफेंड किया था जहां उन्होंने एलए नाइट को ब्लडलाइन की मदद से हराया था।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now