WWE दिग्गज Roman Reigns द्वारा साल 2023 में लड़े गए मैचों को लेकर चौंकाने वाला आंकड़ा आया सामने, 2022 की तुलना में लड़े इतने कम मुकाबले 

रोमन रेंस WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में नज़र नहीं आए थे
रोमन रेंस WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में नज़र नहीं आए थे

Roman Reigns: इस साल रोमन रेंस (Roman Reigns) के शेड्यूल को तगड़ा झटका लगा है। रोमन पिछले तीन सालों से WWE के सबसे बड़े विलन बने हुए हैं। मौजूदा समय में कंपनी ने उन्हें स्पेशल अट्रैक्शन के रूप में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है और वो केवल खास मौकों पर WWE टीवी पर नज़र आते हैं।

हाल ही में X पर ट्राइबल चीफ को लेकर चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। उन्होंने साल 2022 में कुल 52 मैच लड़े थे जो कि हफ्ते में एक मैच लड़ने के बराबर है। वहीं, इस साल रोमन रेंस ने केवल 11 मैच लड़े हैं और देखा जाए तो रेंस ने इस साल काफी कम मैच लड़े हैं। यानी, अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन ने 2022 की तुलना में इस साल 41 मैच कम लड़े हैं।

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन Roman Reigns ने अपने शेड्यूल को लेकर की चर्चा

सालों के दौरान कई फैंस रोमन रेंस की उनके पार्ट टाइम शेड्यूल को लेकर आलोचना कर चुके हैं। खुद ट्राइबल चीफ अतीत में दिए इंटरव्यूज़ में इस चीज़ को लेकर चर्चा कर चुके हैं। रोमन पिछले साल Sports Illustrated मीडिया पॉडकास्ट पर नज़र आए थे और इस दौरान उन्होंने अपने पार्ट टाइम शेड्यूल के बारे में बात करते हुए कहा था,

"जब आपका करियर 10 सालों से जारी हो, कोई शख्स जो कि सबसे सबसे ऊंचे लेवल पर है, मेन इवेंट लेवल, मैंने काफी लंबे समय तक फुल-टाइम शेड्यूल में काम किया। मैं चीज़ों को बैलेंस करने की कोशिश कर रहा हूं। मेरे 5 बच्चे हैं, यह उनके जीवन का काफी महत्वपूर्ण समय है, जहां वो काफी युवा हैं...मेरे लिए यह काफी महत्वपूर्ण है कि मैं अपने पिता होने का फर्ज निभाऊं। WWE, विंस मैकमैहन और बाकी सभी लोग इस चीज़ को काफी अच्छे से समझते हैं और उन्होंने यह पक्का किया कि मैं WWE फैमिली का हिस्सा बना रहूं।"

रोमन रेंस ने हाल ही में सऊदी अरब में बड़े टाइटल डिफेंस के लिए वापसी की थी। उन्होंने WWE Crown Jewel 2023 में फैन फेवरेट सुपरस्टार एलए नाइट को हराकर अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल रिटेन किया था और इस मुकाबले में रोमन की जीत में जिमी उसो ने अहम भूमिका निभाई थी।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now