WWE में Roman Reigns ने अपने ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन द्वारा रचा एक और इतिहास, दिग्गजों के साथ नाम हुआ शुमार

..
रोमन रेंस ने WWE में रचा नया इतिहास
रोमन रेंस ने WWE में रचा नया इतिहास

Roman Reigns: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2024) में रोमन रेंस (Roman Reigns) अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप फैटल 4 वे मैच में डिफेंड करने वाले हैं। इसके पहले ट्राइबल चीफ इतिहास रचते हुए WWE रिकॉर्ड्स से जुड़ी अहम लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब हो गए हैं। उन्होंने दिग्गजों की लिस्ट में अपना नाम शुमार कराया है।

हाल ही में रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 1230 दिन के आंकड़े को पार किया है। उनके इस ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन की शुरुआत Payback 2020 प्रीमियम लाइव इवेंट से हुई थी जब उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन को पिन करके यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। रोमन रेंस अब कंपनी के इतिहास के सबसे ज्यादा समय तक बने रहने वाले वर्ल्ड चैंपियन के रूप में ऑफिशियली ब्रूनो सैमार्टिनो के 1237 दिन के रिकॉर्ड को पार करके चौथे पायदान पर आ चुके हैं।

उन्होंने कंपनी के इतिहास की एक स्पेशल लिस्ट में जगह बना ली है। हेड ऑफ द टेबल अब कंपनी के इतिहास में किसी भी चैंपियनशिप के साथ 10वें सबसे ज्यादा समय तक बने रहने वाले चैंपियन बन चुके हैं। रोमन रेंस सबसे ज्यादा समय तक चैंपियनशिप होल्ड करने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट में 10वें स्थान पर आ गए हैं। इस लिस्ट में सिर्फ वर्ल्ड टाइटल ही नहीं, बल्कि WWE में मौजूद सभी चैंपियनशिप शामिल है।

आप WWE की इस ऐतिहासिक लिस्ट को यहां देख सकते हैं

  1. फैबुलस मूला का पहला विमेंस चैंपियनशिप रन (3841 दिन) (WWE के अनुसार 10170 दिन)
  2. ब्रूनो सैमार्टिनो का पहला WWE चैंपियनशिप रन (2803 दिन)
  3. एंटोनियो इनोकी का पहला वर्ल्ड मार्शल आर्ट हैवीवेट चैंपियनशिप रन (3780 दिन) (WWE के अनुसार 2509 दिन)
  4. बॉब बैकलन का पहला WWE चैंपियनशिप रन (WWE के अनुसार 2135 दिन)
  5. बोबो ब्राज़ील का 7वां यूएस हैवीवेट चैंपियनशिप रन (1837 दिन)
  6. एंटोनियो रोक्का का पहला इंटरनेशनल हैवीवेट चैंपियनशिप रन (1554 दिन)
  7. एंटोनियो रोक्का और मिघेल परेज़ का पहला NWA वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप रन (Northeast वर्जन, जो बाद में WWE का हिस्सा बन गया) (1524-1553 दिन )
  8. हल्क होगन का पहला WWE चैंपियनशिप रन (1474 दिन)
  9. बोबो ब्राज़ील का तीसरा यूएस हैवीवेट चैंपियनशिप रन (1335 दिन)
  10. रोमन रेंस का दूसरा यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन (1238+ दिन)

youtube-cover

क्या WWE हॉल ऑफ फेमर Hulk Hogan का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे Roman Reigns?

रोमन रेंस अब कंपनी के इतिहास में सबसे ज्यादा समय तक वर्ल्ड चैंपियन रहने वाले स्टार्स की लिस्ट में चौथे पायदान पर आ चुके हैं। होगन 80 के दशक में 1474 दिन तक वर्ल्ड चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। वो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं। रोमन रेंस (1238+ दिन) के पास हल्क का यह 4 दशक पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का अच्छा मौका है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now