WWE के बड़े शो में Roman Reigns के नज़र आने को लेकर सामने आई रिपोर्ट, फैंस के लिए बुरी खबर 

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

Roman Reigns: अगले हफ्ते WWE NXT के एपिसोड के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) के स्टेट्स का अब खुलासा हो चुका है। पॉल हेमन (Paul Heyman) ने इस हफ्ते NXT में ऐलान किया था कि ट्राइबल चीफ ने अगले हफ्ते उन्हें इस शो में ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) के कॉर्नर में मौजूद रहने को कहा है। बता दें, NXT के अगले एपिसोड में ब्रॉन ब्रेकर vs कार्मेलो हेज़ (Carmelo Hayes) मैच देखने को मिलने वाला है।

इस मुकाबले के दौरान हेज़ के कॉर्नर में जॉन सीना मौजूद रहेंगे। कई फैंस ने NXT के इस एपिसोड में रोमन रेंस के नज़र आने की अटकलें लगाई थीं लेकिन फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। Xero News ने खुलासा किया कि ट्राइबल चीफ अगले हफ्ते NXT में नज़र नहीं आएंगे।Xero News ने अपनी रिपोर्ट में बताया-

"रोमन रेंस को NXT के अगले शो के लिए शेड्यूल नहीं किया गया है।"

WWE सुपरस्टार Roman Reigns अगले हफ्ते SmackDown में नज़र आएंगे

WWE ने अगले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में रोमन रेंस की वापसी का पहले ही ऐलान कर दिया है। बता दें, कंपनी ने मौजूदा समय में ट्राइबल चीफ को स्पेशल अट्रैक्शन के रूप में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है और उन्होंने नियमित रूप से टीवी पर नज़र आना बंद कर दिया है।

द ब्लडलाइन लीडर ने पिछले साल Sports Illustrated Media पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में अपने पार्ट टाइम शेड्यूल के बारे में बात की थी। इस दौरान रोमन रेंस ने कहा था-

"जब आप 10 सालों से कंपनी का हिस्सा हैं और कोई जो सबसे ऊंचे स्तर पर है, मेन इवेंट लेवल पर, मैंने लंबे समय तक फुल टाइम सुपरस्टार के रूप में काम किया। मैं चीज़ों को बैलेंस करने की कोशिश कर रहा था। कोई व्यक्ति जिसके 5 बच्चे हैं। हम उनकी जिंदगी के नाजुक पड़ाव पर हैं, जहां वो काफी युवा हैं। यह इन रिलेशनशिप और संबंधों को बनाने का सही समय है और उन्हें जानने का मौका मिलता है कि उनके पिता कौन हैं। मेरे लिए अपने पिता होने का फर्ज निभाना सबसे महत्वपूर्ण है। WWE, विंस मैकमैहन और बाकी सभी ने इसे अच्छे से समझा और यह सुनिश्चित किया कि मैं WWE फैमिली का हिस्सा बना रहूं।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now