WWE दिग्गज Roman Reigns की कजिन के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर हुई वायरल, जल्द होना है प्रो रेसलिंग डेब्यू 

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

Roman Reigns: अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) दूसरी पीढ़ी के रेसलर हैं। बता दें, रोमन के परिवार का रेसलिंग इतिहास दशकों पुराना है। इसके वक्त WWE में रेंस के परिवार के कई सदस्य परफॉर्म कर रहे हैं। बता दें, द उसोज (The Usos), सोलो सिकोआ (Solo Sikoa), नाया जैक्स (Nia Jax) ट्राइबल चीफ के कजिन हैं।

Ad

WWE इतिहास के महानतम सुपरस्टार्स में से एक द रॉक भी रोमन रेंस के कजिन हैं और रॉक की बेटी इस वक्त NXT का हिस्सा हैं। अब रोमन के परिवार का एक और सदस्य प्रो रेसलिंग डेब्यू करने के लिए तैयार है जिसका नाम जेसन अनोआ'ई है। हाल ही में, रेंस की जेसन के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। खास बात यह है कि जेसन अनोआ'ई इस तस्वीर में रोमन रेंस के मर्चेंडाइज की टी-शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं।

Ad

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन Roman Reigns ने SmackDown के आखिरी एपिसोड में बड़ी धमकी मिलने के बाद कॉन्ट्रैक्ट साइन किया

Ad

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस Royal Rumble 2024 में फैटल 4 वे मैच में अपना टाइटल डिफेंड नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने इस मैच को कैंसिल करने की जिम्मेदारी पॉल हेमन को सौंपी थी। हेमन ने SmackDown के आखिरी एपिसोड में इस चीज़ को लेकर जनरल मैनेजर निक एल्डिस से बात की थी

इसके जवाब में निक ने धमकी दी थी कि वो रोमन रेंस से टाइटल वापस ले लेंगे और नए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन के लिए एजे स्टाइल्स vs रैंडी ऑर्टन vs एलए नाइट का ट्रिपल थ्रेट मैच कराएंगे। इसके बाद रोमन ने मेन इवेंट में कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद इसे निक एल्डिस के हाथों में देने की जगह रिंगसाइड पर फेंक दी थी।

यह कहना गलत नहीं होगा कि एल्डिस के SmackDown का जनरल मैनेजर बनने के बाद से ही ट्राइबल चीफ के लिए मुश्किलें बढ़ चुकी है। रोमन रेंस ने उनके फैसलों के खिलाफ जाने की जरूर कोशिश की है लेकिन अभी तक निक एल्डिस ने ब्लडलाइन को खुद पर हावी होने नहीं दिया है। हालांकि, यह बात तो पक्की है कि रेंस का भविष्य में एल्डिस पर गुस्सा जरूर फूटने वाला है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications