Roman Reigns की वजह से WWE में कैंसिल हुआ था पूर्व चैंपियन का खतरनाक मैच? असली प्लान का भी हुआ खुलासा 

WWE, Roman Reigns, Jinder Mahal,
रोमन रेंस का WWE में पंजाबी प्रिजन मैच लड़ते हुए देखना शानदार पल होता (Photo: WWE.com)

Roman Reigns Refused To Fight In Punjabi Prison Match: पूर्व WWE चैंपियन का रोमन रेंस (Roman Reigns) की वजह से खतरनाक मैच कैंसिल कर दिया गया था। यह सुपरस्टार जिंदर महल (Jinder Mahal) हैं जिन्होंने हाल ही में यह खुलासा करते हुए असली प्लान के बारे में बताया।

Ad

जिंदर महल दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में दूसरे रन के दौरान बड़े सुपरस्टार बन गए थे। यही नहीं, वो Backlash 2017 में रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE चैंपियन बन गए थे। जिंदर करीब 6 महीने तक चैंपियन रहे थे और एजे स्टाइल्स ने उनके टाइटल रन का अंत किया था। महल ने इसके अगले साल रोमन रेंस समेत कई बड़े सुपरस्टार्स का सामना किया था।

मॉडर्न डे महाराजा ने Insight पर क्रिस वैन विलीट को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनका Extreme Rules 2018 में रोमन रेंस के खिलाफ पंजाबी प्रिजन मैच होना था। हालांकि, यह प्लान कैंसिल कर दिया गया था और इन दोनों सुपरस्टार्स का Extreme Rules से एक महीने पहले Money in the Bank में सिंगल्स मैच में आमना-सामना हुआ था। जिंदर महल ने कहा,

"मेरा रोमन रेंस के खिलाफ Extreme Rules में मैच होना था। मुझे लगता है कि हमारे बीच शिकागो में एक आम मैच हुआ था। पंजाबी प्रिजन मैच कराने की बातचीत हुई थी। मेरे और रोमन रेंस के बीच पंजाबी प्रिजन मैच।"

इसके बाद क्रिस ने जिंदर महल से पूछा कि क्या रोमन रेंस ने पंजाबी प्रिजन मैच लड़ने से इंकार कर दिया था। जिंदर ने इसका जवाब देते हुए कहा,

"हां, जैसे कि ब्रॉक लैसनर ने किया था।"

बता दें, रोमन का जिंदर के साथ शॉर्ट फिउड देखने को मिला था। रेंस WWE में महल के साथ राइवलरी खत्म होने के बाद समोआ जो, बॉबी लैश्ले और ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे सुपरस्टार्स के साथ फिउड करते हुए दिखाई दिए थे।

Ad

WWE में जिंदर महल vs ब्रॉक लैसनर मैच होते-होते रह गया था

जिंदर महल का WWE चैंपियन होने के नाते Survivor Series 2017 में उस वक्त के यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के खिलाफ चैंपियन vs चैंपियन मैच होना था। हालांकि, ब्रॉक इस मैच को लेकर इच्छुक नहीं थे इसलिए यह मुकाबला होते होते रह गया था।

इसके बाद Survivor Series से पहले SmackDown के एपिसोड में एजे स्टाइल्स को महल के खिलाफ मैच में जीत के लिए बुक करके नया चैंपियन बना दिया गया था। बता दें, एजे चैंपियन vs चैंपियन मैच में लैसनर से हार गए थे।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications