क्या Brock Lesnar के कारण भारतीय स्टार को हारनी पड़ी थी WWE चैंपियनशिप? पूर्व चैंपियन ने Vince McMahon से हुई बातचीत का किया खुलासा

WWE
पूर्व WWE सुपरस्टार ने दी अपनी प्रतिक्रिया (Photo: WWE.com)

Jinder Mahal Addresses Claim Brock Lesnar Refused To Work: पूर्व WWE सुपरस्टार और भारतीय दिग्गज जिंदर महल (Jinder Mahal) ने इस बार ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को लेकर बड़ा खुलासा किया है। कहा जाता है कि साल 2017 में लैसनर ने जिंदर के साथ काम करने से मना कर दिया था। अब इस दावे पर पूर्व WWE चैंपियन ने अपनी बात रखी है। साथ ही साथ उन्होंने अपने टाइटल रन के अंत के बारे में भी बयान दिया।

दरअसल Survivor Series 2017 प्रीमियम लाइव इवेंट से पहले जिंदर महल अपनी WWE चैंपियनशिप एजे स्टाइल्स के खिलाफ हार गए थे। लैसनर ने इसके बाद महल का नहींं बल्कि स्टाइल्स का सामना Survivor Series में किया था।

Chris Van Vliet को हाल ही में जिंदर महल ने अपना इंटरव्यू दिया। महल ने कहा,

ये मेरी सिर्फ राय है। सोशल मीडिया पर बहुत गलत चीजें भी डाली गई हैं। खबर सामने आई कि ब्रॉक लैसनर ने जिंदर महल के साथ काम करने से इंकार कर दिया लेकिन ऐसा नहीं है। मुझे नहीं लगता कि उन्होंने मना किया। मुझे लगता है कि उन्होंने एजे के साथ मैच की वकालत की थी। अगर स्किल के हिसाब से देखा जाए तो लैसनर और स्टाइल्स का मैच बेस्ट था। मैं और लैसनर दोनों हील हैं। मेरे साल उनका सिंपल मैच होता। शायद मैच में सिंह ब्रदर्स शामिल हो जाते लेकिन स्टाइल्स के साथ उनका मैच तगड़ा हुआ।

जिंदर महल ने आगे कहा,

मुझे लगता है कि ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन ने विंस मैकमैहन से बात की थी। दोनों ने स्टाइल्स के साथ मैच बुक करने के लिए कहा था। ये ठीक है क्योंकि मुझे कभी ना कभी तो टाइटल हारना ही था। मुझे उस दिन तक नहीं पता था कि मैं टाइटल हार रहा हूं।
हम मैनचेस्टर में थे और हमारा टाइटल के लिए मैच था। मैं और स्टाइल्स इसके बाद विंस के ऑफिस गए। जहां पर उन्होंने मुझसे कहा कि तुम टाइटल हार रहे हो। उन्होंने बताया कि एजे चैंपियनशिप जीतेंगे। विंस ने कहा कि Survivor Series में लैसनर के साथ एजे काम करेंगे। मुझे पूरा मामला उसी दिन पता चला था।

youtube-cover

WWE ने जिंदर महल को रिलीज कर सभी को हैरानी में डाल दिया था

जिंदर महल को इस साल अप्रैल में WWE ने बड़ा झटका दिया था। कंपनी ने उन्हें रिलीज कर सभी को चौंका दिया। उनके साथ-साथ वीर महान और सांगा को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। बड़ी बात ये है कि मौजूदा समय में WWE में कोई भी भारतीय रेसलर काम नहीं कर रहा है।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications