WWE में लंबे समय से बाहर चल रहे Roman Reigns ने अचानक मचाई खलबली, अपने भाई को लेकर उठाया बड़ा कदम

WWE सुपरस्टार रोमन रेंस ने अपने भाई को दिया बड़ा झटका (Photo: WWE.com)
WWE सुपरस्टार रोमन रेंस ने अपने भाई को दिया बड़ा झटका (Photo: WWE.com)

Roman Reigns Unfollows Solo Sikoa on Instagram: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) को रेसलमेनिया (WrestleMania XL) के बाद से टीवी पर नहीं देखा गया है। इस दौरान सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) ने उनके ग्रुप द ब्लडलाइन (The Bloodline) के लीडर के रूप में अपनी जगह बनाई है। इस दौरान उन्होंने अपना ही ग्रुप बना लिया है, जिसमें कई नए मेंबर्स शामिल हो गए हैं।

Ad

सोलो ने WrestleMania XL के बाद वाले SmackDown में जहां कंपनी में डेब्यू कर रहे टामा टोंगा को ग्रुप का हिस्सा बनाया, तो वहीं जिमी उसो पर अटैक करके उन्हें एक्शन से दूर कर दिया। Backlash France में टामा के भाई टांगा लोआ ने कंपनी में डेब्यू किया और वह भी द ब्लडलाइन का हिस्सा बन गए। इन सारे कदमों के दौरान ऐसा कहा गया कि यह सब ट्राइबल चीफ के कहने पर किया जा रहा है।

पॉल हेमन हाल में केविन ओवेंस के साथ एक सैगमेंट का हिस्सा थे, जहां फैंस ने 'वी वांट रोमन' के चांट्स लगाए थे। उस दौरान पॉल ने कहा था कि उनसे ज्यादा कोई भी यह नहीं चाहता होगा। फैंस रोमन को SummerSlam में या उससे पहले वापस देखना चाहते थे और अब उन्होंने अपने एक कदम से बिना कुछ बोले सभी को बड़ा संदेश भेजा है। रोमन ने सोलो सिकोआ को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है, जिसके बाद खलबली मच गई है।

Ad

WWE दिग्गज द रॉक ने WrestleMania 41 से जुड़ी बातचीत के जरिए मैच को लेकर इशारा दिया

WWE फैंस द रॉक को रिंग में देखना पसंद करते हैं। उन्हें इस साल WrestleMania XL से जुड़ी हुई स्टोरी का हिस्सा बनाया गया था, जहां नाईट 1 में वह रोमन रेंस के साथ एक टैग टीम मैच का हिस्सा थे, जबकि नाईट 2 में उन्हें जॉन सीना के साथ एक पल के लिए रिंग में देखा गया था। द फाइनल बॉस ने हाल में ESPN के साथ बातचीत में यह इशारा दिया कि वह WrestleMania 41 में एक मैच का हिस्सा बन सकते हैं।

पीपल्स चैंपियन ने बिना कुछ खास जानकारी दिए बस WWE फैंस को इशारा दिया। उन्होंने इससे ज्यादा कुछ भी नहीं कहा लेकिन फैंस खुद ही अब बातों को जोड़ने लगे हैं। रॉक ने यह नहीं बताया कि वह अगर मैच लड़ेंगे, तो वह किसके साथ होगा और क्या वह वाकई में रिंग में जाएंगे या नहीं। यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में इसे लेकर क्या जानकारी सामने आती है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications