रोमन रेंस ने टैटू बनवाने के लिए प्रेरणा देने वाले शख्स का नाम उजागर किया

रोमन रेंस
रोमन रेंस

डब्लू डब्लू ई (WWE) के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रोमन रेंस रेसलिंग की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं। पिछले कई सालों से वह WWE में लगातार शानदार मुकाबले देते आ रहे हैं। कंपनी में उनके अभी तक के करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बावजूद इसके वह कंपनी के सबसे बड़े फेस के रूप में जाने जाते हैं।

रोमन रेंस के फैंस उनके टैटू से बेहद अच्छी तरह से वाकिफ हैं। उनके टैटू उनके कैरेक्टर और समोअन विरासत का हिस्सा हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने टैटू पर खुलकर बात की।

ये भी पढ़ें: WWE के 10 सुपरस्टार्स जिनकी उम्र बेहद कम है

Inked Magazine से बात करते हुए रोमन रेंस ने बताया कि उनके इतने सारे टैूट कैसे आए। उनका पहला टैटू टोकरी की डिजाइन का था, जो उन्होंने कॉलेज में फुटबॉल खेलने के दौरान कंधे पर बनवाया था। रोमन ने बताया कि उनके भाई द उसोज़ इस टैटू का बेहद मजाक उड़ाते थे और उसे रोमन का 'शोल्डर पैड' कहते थे।

इसके बाद रोमन रेंस ने बताया कि वह कज़न भाई उमागा से काफी प्रभावित थे और वहीं से उन्हें टैटू बनवाने की प्रेरणा मिला। रोमन रेंस कहते हैं कि उमागा ही उन्हें सही आर्टिस्ट के पास ले गए थे जिन्होंने उनके टैटू बनाए थे।

उमागा का जिक्र करते हुए रोमन रेंस कहते हैं, ''उस समय उमागा बड़े WWE सुपरस्टार थे लेकिन उनका जल्दी निधन हो गया लेकिन वही एक ऐसे इंसान थे जिन्होंने लिए प्रेरणास्रोत का काम किया। उन्होंने अपने समय में काफी काम किया और अपने अलग-अलग टैटू से हमारे कल्चर को आगे बढ़ाया है।''

ये भी पढ़ें: WWE ने बदला SmackDown Live का नाम, अब नए अंदाज में दिखेगा ब्लू ब्रांड

रोमन रेंस के दाहिने हाथ और छाती पर टैटू बना हुआ है। ये दरअसल पोलीनीशिया स्टाइल का टैटू है जिसके पीछे गहरा अर्थ और चिन्ह है। रोमन रेंस का टैटू न्याय, ताकत, अधिकार और एक उम्दा प्रतियोगी की निशानी है।

रोमन के शरीर पर बना हुआ टैटू ट्राइबल डिज़ाइन है जो एक पैटर्न के ऊपर दूसरे पैटर्न को गुदवा कर बनाया गया है। रेंस के लिए उनका ये टैटू उनके परिवार और एकता का प्रतीक है। रोमन रेंस के हाथ पर बने टैटू पर फॉलो मैट है, जिसपर रेंस के पूर्वज प्रार्थना किया करते थे। वहीं उनके टैटू पर बने स्पीयरहेड्स हथियार की निशानी है। रोमन रेंस के अनुसार आज यहीं हथियार उनके परिवार का सहारा है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं