WWE दिग्गज Roman Reigns के Royal Rumble प्लान को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, 41 साल के Superstar के खिलाफ नहीं होगा मैच? 

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

Roman Reigns: पिछले महीने WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2023 में रोमन रेंस (Roman Reigns) और एलए नाइट (LA Knight) का आमना-सामना हुआ था। नाइट इस मुकाबले में ब्लडलाइन के दखल की वजह से हार गए थे और कईयों को लगा था कि उन्हें रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 में रीमैच मिल सकता है। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि ट्रिपल एच (Triple H) ने कुछ और ही प्लान बना रखा है।

ट्राइबल चीफ के खिलाफ मिली हार के बाद भी मेगास्टार ने ब्ल्डलाइन के साथ दुश्मनी जारी रखी है। उन्होंने पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में सिंगल्स मैच में जिमी उसो को हराया था। मुकाबले के बाद जिमी ने सोलो सिकोआ के साथ मिलकर एलए नाइट पर जबरदस्त हमला कर दिया था। इसके बाद कोडी रोड्स ने आकर नाइट को इस हमले से बचाया था। ब्लडलाइन के साथ स्टोरीलाइन जारी रहने की वजह से एलए नाइट का रोमन रेंस के खिलाफ रीमैच कराने का मतलब बनता है।

हालांकि, Wrestling Observer Newsletter की रिपोर्ट्स की माने तो WWE का यह रीमैच कराने का कोई इरादा नहीं है। इस रिपोर्ट में बताया गया,

"हमें बताया गया कि Royal Rumble में रोमन रेंस vs एलए नाइट का टाइटल मैच कराने का कोई प्लान नहीं है। इस इवेंट में रोमन का अगला मैच होना है। कई ऐसे हैं जो कि नाइट को ट्राइबल चीफ के खिलाफ रीमैच मिलते हुए देखना चाहते हैं लेकिन हमें बताया गया कि लेवेस्की (ट्रिपल एच) ने कुछ और ही प्लान बना रखा है।"

WWE Crown Jewel में Roman Reigns और LA Knight के बीच मैच किसने सेटअप किया था?

जॉन सीना वो शख्स थे जिनकी वजह से एलए नाइट को रोमन रेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मिल पाया। सीनेशन लीडर की सिंतबर के महीने में WWE टीवी पर वापसी हुई और वो ब्रेक पर जाने से पहले नियमित रूप से SmackDown और प्रीमियम लाइव इवेंट्स में नज़र आते रहे।

जॉन सीना ने Fastlane 2023 में एलए नाइट के साथ टीम बनाकर सोलो सिकोआ & जिमी उसो को हराया था। इसके बाद उन्होंने SmackDown के एक एपिसोड में मेगास्टार को ट्राइबल चीफ के अगले प्रतिद्वंदी के रूप में इंट्रोड्यूस किया था।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now