WWE दिग्गज ने चैंपियनशिप मैच के दौरान हुए खतरनाक बोच को लेकर किया खुलासा, अभ्यास की कमी के कारण हुई बड़ी गलती 

Ujjaval
WWE SmackDown विमेंस चैंपियनशिप रोंडा राउजी ने बड़ा बयान दिया
WWE SmackDown विमेंस चैंपियनशिप रोंडा राउजी ने बड़ा बयान दिया

Ronda Rousey: WWE सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) में रोंडा राउजी (Ronda Rousey) और शॉट्ज़ी (Shotzi) के बीच मैच में खतरनाक बोच देखने को मिला था। स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियनशिप के लिए रोंडा और शॉट्ज़ी आमने-सामने आई थीं। इस मैच में एक ऐसा स्पॉट आया था, जो गलत चला गया और फैंस ने इसकी जमकर आलोचना की थी। इसी कारण अब रोंडा राउजी ने इस चीज़ पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

मैच में एप्रोन से शॉट्ज़ी, रोंडा पर डीडीटी लगाने वाली थीं। हालांकि, रोंडा इसे सही तरह से सेल नहीं कर पाईं। इसी चीज़ को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर रोंडा राउजी ने बात की। उन्होंने बताया कि अभ्यास की कमी के कारण यह गलती हुई। राउजी ने कहा,

"असल में मैंने यह स्पॉट करने की इच्छा जताई थी क्योंकि मुझे यह अच्छा लगता था कि वो (शॉट्ज़ी) यह मूव इस्तेमाल करती हैं। हालांकि, हम मेरी रिंग में अभ्यास नहीं कर पाए क्योंकि रोप्स बहुत ढीली थी। हम अभ्यास नहीं कर पाए क्योंकि जब हम एरीना में गए, वहां पर बहुत बड़े केज थे। इसी वजह से मुझसे बहुत बड़ी गलती हुई। मैं उन्हें सेफ भी रखना चाहती थीं और कई बार आपने मुझे ऐसा करते हुए देखा होगा। यह पहला मौका था, जब मैंने ऐसा किया।"
youtube-cover

WWE Survivor Series WarGames में रोंडा राउजी और शॉट्ज़ी के बीच छोटा मैच होने का कारण सामने आया

Survivor Series WarGames में बहुत कम मुकाबले देखने को मिले थे। इसके बावजूद रोंडा राउजी और शॉट्ज़ी के SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच को काफी कम समय दिया गया था। इसी वजह से ढेरों फैंस थोड़े निराश थे। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए रोंडा ने बताया कि इवेंट के दौरान ही उनके मैच को छोटा किया गया था। उन्होंने कहा,

"मुझे लगता है कि हमारे पहले जो मैच हुआ था, वो 6 मिनट ज्यादा लंबा हो गया था। वो टाइम से ज्यादा जाने को लेकर काफी चिंतित थे और मेरे मुकाबले के बाद ट्रिपल थ्रेट था। इसी वजह से वो आपस में बातचीत नहीं कर पाए। उसके बाद WarGames मैच था।"
youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now