Roxanne Perez & Lyra Valkyria: WWE NXT के हालिया Roadblock स्पेशल एपिसोड में मौजूदा विमेंस चैंपियन लायरा वैल्किरिया (Lyra Valkyria) पर जबरदस्त तरीके से हमला हुआ और इसी के चलते उन्हें अस्पताल भेजा गया। आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से रॉक्सेन परेज़ (Roxanne Perez) और लायरा वैल्किरिया के बीच दुश्मनी देखने को मिल रही है।
NXT के एपिसोड में लायरा वैल्किरिया और टैटम पैक्सले का काबुकी वॉरियर्स के खिलाफ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। यह मुकाबला काफी बढ़िया साबित हुआ। यहां काबुकी वॉरियर्स ने जीत हासिल की और टाइटल रिटेन रखे। मैच के बाद लायरा और टैटम रिंग में मौजूद थीं और अचानक रॉक्सेन परेज़ आईं।
रॉक्सेन ने पीछे से दोनों पर हमला किया। उन्होंने टैटम को रिंग के बाहर कर दिया और फिर NXT विमेंस चैंपियन लायरा वैल्किरिया के हाथ को निशाना बनाया। उन्होंने कॉर्नर में लायरा के हाथ को फंसा दिया और फिर स्टॉम्प लगा दिया। चैंपियन काफी दर्द में नज़र आईं और फिर ऑफिशियल्स ने आकर उन्हें अलग किया।
WWE NXT के इसी शो के दौरान बाद में लायरा वैल्किरिया को अस्पताल ले जाया गया और उन्हें लेकर जल्द ही आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने आ सकती है। हील टर्न के बाद पहली बार रॉक्सेन का इतना खतरनाक रूप देखने को मिला है।
WWE NXT में चैंपियन पर हमला करने के बाद Roxanne Perez ने तोड़ी चुप्पी
लायरा वैल्किरिया पर हमला करने के बाद रॉक्सेन परेज़ ने सोशल मीडिया पर आकर इस चीज़ का मजाक बनाया। उन्होंने WWE द्वारा पोस्ट की गई अटैक से जुड़ी वीडियो को शेयर किया और यहां चैंपियन पर निशाना साधा। परेज़ ने बताया कि उन्होंने कुछ बुरा किया है लेकिन उन्हें इसके बावजूद काफी अच्छा महसूस हो रहा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा,
"मैंने कुछ बुरा किया लेकिन मुझे अच्छा क्यों महसूस हो रहा है?"
आप नीचे रॉक्सेन परेज़ की यह सोशल मीडिया पोस्ट देख सकते हैं:
WWE NXT का अगला इवेंट Stand & Deliver है। इसके लिए फैंस बहुत उत्साहित हैं। इसके लिए इल्जा ड्रैगूनोव और टोनी डी'एंजेलो के बीच NXT टाइटल मुकाबला तय हो गया है। मौजूदा स्टोरीलाइन को देखकर लग रहा है कि रॉक्सेन परेज़ और लायरा वैल्किरिया के बीच इस इवेंट में NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच ऑफिशियल हो सकता है।