6-8 महीने के लिए एक्शन से बाहर हुआ फेमस WWE Superstar, रिपोर्ट में इंजरी को लेकर आया बड़ा अपडेट 

WWE स्टार कोरा जेड को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है
WWE स्टार कोरा जेड को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है

Cora Jade: WWE स्टार्स फैंस को एंटरटेन करने के लिए कई हाई रिस्क लेते हैं। इस रिस्क की वजह से कई सुपरस्टार को इंजरी भी हो जाती है और वो काफी समय के लिए रिंग से दूर भी हो जाते हैं। WWE NXT सुपरस्टार कोरा जेड (Cora Jade) को हाल में ही चोट लग गई थी और अब उनकी चोट को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है।

Ad

कोरा जेड NXT रोस्टर के सबसे प्रोमिसिंग स्टार्स में से एक हैं। 2021 में डेब्यू करने के बाद से ही उन्होंने विमेंस डिवीजन में अपनी खास जगह बनाई थी। हालांकि, चोट की वजह से वो काफी समय के लिए इन रिंग एक्शन से दूर हो गई थीं। उन्होंने हाल में ही 5 महीने के बाद चोट से ठीक होकर WWE में वापसी की थी, लेकिन उनका ये रिटर्न भी चोट से प्रभावित रहा। NXT स्टार Lyra Valkyria के खिलाफ मैच के दौरान कोरा जेड को ACL की इंजरी हो गई थी। इस इंजरी की वजह से वो इस समय इन रिंग एक्शन से दूर हैं।

इसी बीच Wrestling Observer Newsletter ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WWE स्टार कोरा जेड की कुछ दिनों पहले ही सर्जरी हुई है। इस सर्जरी की वजह से वो करीब 6 से 8 महीने के लिए इन रिंग एक्शन से दूर रहने वाली हैं।

Ad

WWE में कितनी बार चैंपियन बन चुकी हैं Cora Jade?

कोरा जेड ने अभी तक अपने करियर में सिर्फ एक ही चैंपियनशिप को जीता है। वो साल 2022 में रॉक्सेन परेज़ के साथ NXT विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में कामयाब हुई थीं। हालांकि, वो ज्यादा दिन तक टाइटल होल्ड नहीं कर पाई थी और कुछ ही दिनों बाद उन्होंने अपने पार्टनर को धोखा देते हुए चैंपियनशिप को छोड़ दिया था।

हाल ही में चोटिल होने से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि कोरा जेड का इस्तेमाल Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट में किया जा सकता है। कोरा जेड की कोशिश जल्द से जल्द फिट होकर एक बार फिर रिंग में वापसी करने की होगी। अब देखना होगा कि जेड अगली बार कब चैंपियन बनने में कामयाब होती हैं।

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications