पूर्व चैंपियन की WWE में अभी नहीं होगी वापसी? करारी हार के बाद फेमस स्टार पर आया अपडेट

Ujjaval
WWE स्टार को लेकर अपडेट (Photo: WWE.com)
WWE स्टार को लेकर अपडेट (Photo: WWE.com)

Sami Zayn Health Update: WWE सुपरस्टार सैमी ज़ेन (Sami Zayn) हालिया रॉ (Raw) के एपिसोड का हिस्सा नहीं थे और इसी वजह से फैंस के मन में कई सवाल खड़े हो रहे थे। उनके और जे उसो के टैग टीम डिवीजन में कदम रखने के संकेत मिले थे लेकिन अब जे ने खुद को आईसी टाइटल टूर्नामेंट में डाल दिया है। इसी वजह से सैमी के ब्रेक पर जाने के कारण के बारे में फैंस जानना चाहते थे। अब इस चीज़ का खुलासा देखने को मिल गया है।

RejuvStem ने अपने इंस्टाग्राम द्वारा बताया कि सैमी ज़ेन इस समय स्टेम सेल थेरेपी ले रहे हैं। इसका बड़ा कारण यह है कि उन्हें अपने रेसलिंग करियर में काफी बार चोट का सामना करना पड़ा है और यह थेरेपी उन्हें काफी मदद पहुंचा सकती है। उनकी यहां पर साथी WWE स्टार आईवार से भी मुलाकात हुई, जो खुद इंजरी के चलते अप्रैल 2024 से ही एक्शन से दूर हैं। देखकर लग रहा है कि सैमी शायद अभी वापसी नहीं करेंगे। फैंस को उन्हें दोबारा टीवी पर देखने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।

WWE सुपरस्टार Sami Zayn का आखिरी मैच कब आया था?

सैमी ज़ेन WWE SummerSlam 2024 में अपनी आईसी चैंपियनशिप को ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ हार गए थे। इसके बाद उन्हें रीमैच मिला। उन्होंने 12 अगस्त 2024 को ब्रेकर को आईसी टाइटल वापस हासिल करने के इरादे से चैलेंज किया। उनके बीच मेन इवेंट में 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच देखने को मिला। इस जबरदस्त मैच में काफी बवाल मचा और सैमी ने पहला फॉल भी हासिल कर लिया। बाद में ब्रॉन ब्रेकर का पलड़ा भारी रहा। उन्होंने सैमी पर लगातार स्पीयर लगाकर अपना पहला फॉल हासिल किया।

अंत में ब्रेकर ने एक और फॉल दर्ज करते हुए 2-1 की बढ़त के साथ जीत दर्ज की और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रिटेन रखने में सफल हुए। जे उसो ने बताया था कि सैमी और वो वर्ल्ड टैग टीम टाइटल के पीछे जाने वाले हैं। हालांकि, सैमी आखिरी Raw में नज़र नहीं आए और जे उसो ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटेंडर पाने के लिए होने वाले टूर्नामेंट में शामिल होने का ऐलान किया। देखना होगा कि सैमी करारी हार मिलने के बाद अब कब तक वापस आते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now