Sanga: WWE सुपरस्टार सांगा (Sanga) उर्फ सौरव गुर्जर (Saurav Gurjar) ने हाल ही में एशियन गेम्स (Asian Games) में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा किए गए बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए खिलाड़ियों को बधाई दी। वहीं, एशियन गेम्स में मेडल्स जीतने में नाकाम रहने वाले एथलीट्स को उन्होंने निराश नहीं होने के लिए कहा।इस साल Asian Games में भारत ने कुल 107 मेडल जीते। इससे पहले Asian Games के किसी एडिशन में भारत ने इतने मेडल्स नहीं जीते थे। सांगा भी इस चीज़ से काफी खुश हैं और उन्होंने हाल ही में अपने वीडियो में कहा-"नमस्ते दोस्तों, मैं हूं सौरव गुर्जर। भारत के उन सभी खिलाड़ियों को, महिला खिलाड़ियों और पुरूष खिलाड़ियों को भी जिन्होंने चीन में हुई एशियन गेम्स में हमारे देश के लिए पदक प्राप्त किए। पूरे देश को आप पर गर्व है, किसी भी चैंपियनशिप में एक साथ इतने पदक प्राप्त नहीं हुए इसलिए पूरा देश आपके लिए खुश है। आप पर गर्व महसूस कर रहा है। जो लोग मेडल लाने में सफल नहीं हो पाए, मुझे पूरा विश्वास है कि अगली किसी बड़ी चैंपियनशिप में वो मेडल लेकर आएंगे। हम अगर हारते हैं तो उससे हमें सीखना चाहिए। मुझे लगता है कि जो लोग मेडल नहीं ला पाए, वो लोग आगे और भी ज्यादा मेहनत करेंगे। एक मेडल को लाने में कई वर्षों की मेहनत होती है, कई वर्षों की तपस्या होती है। यह मैं अच्छे से समझ सकता हूं क्योंकि मैं एक खिलाड़ी हूं।" View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार सांगा ने आगे कहा-"अभी मैं देख रहा था कि मोदीजी ने उन सभी खिलाड़ियों का सम्मान किया, उनसे मुलाकात की, उनका आत्मविश्वास बढ़ाया। बहुत-बहुत धन्यवाद हमारी सरकार का जो समय-समय पर हमारे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा रही है। आने वाला समय भारत का है। वो कोई भी क्षेत्र हो, चाहे वो आर्मी का क्षेत्र हो, चाहे वो बिजनेस का क्षेत्र हो, चाहे वो इंडस्ट्री हो, फिल्म्स हो, स्पोर्ट्स हो, मैनूफैक्चर इंडस्ट्री हो। कोई भी फील्ड हो। आने वाले 15-20 साल हमारे हैं, भारत के हैं। मुझे गर्व है आप सभी लोगों पर, आप सभी इतने इतने पदक एक साथ लेकर आए, इतनी बड़ी चैंपियनशिप से लेकर आए। मैं उम्मीद करता हूं कि आप आने वाले समय में देश को इस तरह पदक देते रहेंगे, हमें गौरवान्वित महसूस कराते रहेंगे। हम आप पर गर्व करते रहेंगे, पूरा देश आपके साथ है। और मेरी इच्छा है कि आप आगे भी हमारे लिए पदक लाते रहे, हम आप सभी का आत्मविश्वास बढ़ाते रहें। मेरी सभी भारतीय खिलाड़ियों से यही विशेज है जो चीन में पदक प्राप्त करके अपने देश वापस लौटे हैं। जय हिंद जय भारत।"WWE Superstar Saurav Gurjar उर्फ Sanga ने आखिरी मैच भारत में लड़ा था View this post on Instagram Instagram Postसांगा ने भारत में हुए Superstar Spectacle में वीर महान के साथ टीम बनाकर केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन का सामना किया था लेकिन इस मैच का DQ के जरिए अंत हुआ था। इसके बाद वीर महान, सांगा & जिंदर महल का सिक्स-मैन टैग टीम मैच में ड्रू मैकइंटायर, केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन से सामना हुआ था और भारतीय फैक्शन यह मैच हार गया था।