WWE Superstar Spectacle: WWE ने लंबे समय बाद भारत में वापसी की और एक बेहतरीन Superstar Spectacle शो फैंस के सामने रखा। शो की शुरूआत पूर्व टैग टीम चैंपियंस केविन ओवेंस (Kevin Owens) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) vs द इंडस शेर (The Indus Sher) मुकाबले से हुई थी। हालांकि, यह मैच DQ पर खत्म हुआ। इसके बाद फैंस को एक बड़ा सरप्राइज़ देखने मिला था।
शो के पहले मुकाबले के DQ पर खत्म होने की मुख्य वजह जिंदर महल थे, जिन्होंने दखल देकर मैच का सारा मज़ा किरकिरा कर दिया। हालांकि, कंपनी ने फैंस को निराश नहीं होने दिया। थोड़ी देर बाद पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहनकर सैमी और केविन की मदद के लिए रिंग में आ गए। इसके बाद ड्रू मैकइंटायर, केविन ओवेंस, सैमी ज़ेन vs इंडस शेर एक और टैग टीम मैच को बुक कर दिया गया।
मैच में दोनों ही टीमों की तरफ से बेहतरीन इन-रिंग एक्शन देखने मिला। हालांकि, भारतीय स्टार्स कुछ मौकों का फायदा नहीं उठा पाए। मैच के अंत में ड्रू मैकइंटायर ने जिंदर को पिन किया और बेबीफेस टीम ने जीत दर्ज की।
WWE Payback 2023 में अपनी टैग टीम चैंपियनशिप जजमेंट डे के खिलाफ हारने के बाद केविन ओवेंस हालिया Raw के एपिसोड में नहीं दिखे थे। सैमी ने अपने पुराने दुश्मन जे उसो को रेड ब्रांड में पाकर खुशी जाहिर की और गले लगाया था। बता दें कि WrestleMania 39 में द उसोज़ को हराकर ही केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन ने अपने करियर में पहली बार टैग टीम चैंपियनशिप को जीता था।
WWE Superstar Spectacle में Gunther और John Cena ने दिखाया दम
WWE Superstar Spectacle में गुंथर का मुकाबला भारतीय स्टार शैंकी से हुआ, जहां मौजूदा आईसी चैंपियन ने जीत दर्ज की थी। हाल ही में गुंथर ने सबसे लंबे समय तक आईसी चैंपियन बने रहकर नया इतिहास रच दिया है। शो के मेन इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस और जॉन सीना का सामना इम्पीरियम (जियोवानी विंची और लुडविग काइजर) से हुआ। सीना ने विंची पर AA मूव लगाया और पिन करते हुए मैच को जीता। सीना ने फैंस को धन्यवाद भी कहा।