Brock Lesnar & Santos Escobar: WWE सुपरस्टार सैंटोस इस्कोबर (Santos Escobar) ने हाल ही में काफी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) से बदला लेने की बात कही है। साथ ही उनके खिलाफ मैच लड़ने की भी इच्छा जताई है। ब्रॉक लैसनर ने मेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) मैच में हिस्सा लिया था।
इस मुकाबले में उन्होंने एक-एक करके सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करना शुरू कर दिया था। हालांकि, ब्रॉक लैसनर को बॉबी लैश्ले ने मैच से बाहर कर दिया था। इसके पहले लैसनर ने इस्कोबर को एलिमिनेट किया था। इसी चीज़ को लेकर उनसे WWE Deutschland द्वारा बातचीत के दौरान सवाल किया था। उनसे ब्रॉक द्वारा एलिमिनेशन का बदला लेने की बात पूछी गई। इस्कोबर ने कहा कि वो समय आने पर बदला लेंगे और वो लैसनर के खिलाफ भविष्य में लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार रहेंगे।
"आगे जाकर जरूर मैं बदला लूंगा। अभी हम आपस में नहीं भिड़ने वाले हैं लेकिन जब यह होगा, मैं ब्रॉक लैसनर के लिए तैयार रहूंगा।"
आप नीचे सैंटोस इस्कोबर के इंटरव्यू को सुन सकते हैं:
अब देखना रोचक रहेगा कि लिगाडो डेल फैंटासमा को भविष्य में द बीस्ट के खिलाफ मैच मिलता है या नहीं। अभी लैसनर एक अलग स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं और सैंटोस अपने फैक्शन के सदस्यों के साथ मिलकर मेन रोस्टर पर अपनी छाप छोड़ने में लगे हुए हैं।
WWE WrestleMania 39 में Brock Lesnar का होगा बड़ा मैच
ब्रॉक लैसनर WrestleMania 39 में एक खतरनाक मैच लड़ने वाले हैं। दरअसल, उनका मुकाबला ओमोस से देखने को मिलेगा। ओमोस 7 फुट 3 इंच के हैं और वो अपने साइज का फायदा उठाकर अमूमन रेसलर्स की हालत खराब करते हैं। दूसरी ओर द बीस्ट भी अपने जबरदस्त रेसलिंग स्टाइल के लिए फेमस हैं। देखना होगा कि WrestleMania में किसका पलड़ा भारी रहता है। लैसनर ने पहले भी जायंट्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है और उन्हें उठाकर धराशाई किया है। हालांकि, पहली बार वो इतनी हाइट वाले सुपरस्टार का सामना करेंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।