WWE स्मैकडाउन सुपरस्टार डॉल्फ जिगलर ने हाल ही में ट्विटर पर एक सवाल का जवाब दिया। एक फैन ने पूर्व चैंपियन से ये पूछा कि वो AEW का हिस्सा कब बनने वाले हैं । डॉल्फ ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वो साल 2025 में AEW में चले जाएंगे।
डॉल्फ इस वक्त स्मैकडाउन का हिस्सा है और फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं। हालांकि सवाल ये सामने आता है कि क्या AEW साल 2025 तक रहती है या फिर WCW की तरह AEW को भी WWE खरीद लेता है। खैर, अभी 2025 में वक्त है तब तक फैंस डॉल्फ को WWE में देखते रहेंगे।
ये भी पढ़ें-"मैं अगर WrestleMania के मेन इवेंट में नहीं रहा, तो WWE को छोड़ दूंगा"
AEW पिछले साल मई में आई। इसका डबल और नथनिंग पीपीवी को काफी अच्छा सपोर्ट मिला। कोडी रोड्स और डस्टिन रोड्स का मैच काफी जबरदस्त था। इसी के साथ डीन एम्ब्रोज (जॉन मोक्सली)ने चौंकाने वाला डेब्यू किया था।
कई सारे WWE सुपरस्टार्स ने रिलीज की मांग की है और AEW में जाने का मन बनाया है। मैट हार्डी ने भी रॉ के बाद गुडबाय कहा था जिसके बाद से फैंस ने कयास लगाना शुरु कर दिया है कि वो AEW का हिस्सा होंगे।
डॉल्फ इस वक्त किंग कॉर्बिन और रॉबर्ट रुड के साथ दिखाई दे रहे हैं। रोमन रेंस को उन्होंने किंग कॉर्बिन के साथ मिल कर डॉग फूड खिलाया था। डॉल्फ का ट्वीट खुद एक मजाक का विषय बन गया क्योंकि 2025 में अभी 5 साल बाकी है।
डॉल्फ जिगलर एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें किसी भी स्टोरीलाइन में शामिल किया जाता। डॉल्फ WWE में कभी फुल टाइम रेसलर काम करते हैं कभी पार्ट टाइम। पिछले साल समरस्लैम में उन्होंने दिग्गज गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच लड़ा था। अब देखना होगा कि AEW डॉल्फ के इस ट्वीट पर क्या जवाब देती है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं