Seth Rollins: WWE में लोगन पॉल (Logan Paul) ने अपना डेब्यू रेसलमेनिया (WrestleMania 38) में किया था, लेकिन इस समय वो सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के निशाने पर बने हुए हैं। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने यूट्यूब स्टार पर अहंकारी होने का गंभीर आरोप लगाया है।Fox Sports Radio को दिए इंटरव्यू में रॉलिंस ने कहा कि लॉकर रूम में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं जिसके पॉल से संबंध अच्छे हों। Seth Rollins ने उनपर आरोप लगाते हुए कहा:"क्या कोई व्यक्ति लोगन पॉल को पसंद करता है? उन्हें लॉकर रूम में कोई पसंद नहीं करता। वो एक सेलिब्रिटी हैं, लेकिन हमारी रेसलिंग इंडस्ट्री इस खेल के प्रति जुनून पर टिकी हुई है। ये बिजनेस उन लोगों से आगे बढ़ता है जो रेसलिंग से प्यार करते हैं और इसे बेहतर बनाना चाहते हैं। मैं जानना चाहता हूं कि क्या लोगन पॉल ऐसा करने के लिए तैयार हैं। क्या वो एक ऐसे व्यक्ति हैं जो अपने अंदर रेसलिंग का जुनून पैदा कर सकते हैं या बिजनेस की लिगेसी को आगे बढ़ाने में कोई योगदान दे सकते हैं? अगर नहीं तो फिर वो ऐसे व्यक्ति हैं जो एक सेलिब्रिटी होकर हमारे फैनबेस की जेब खाली कर रहे हैं और वो सबकुछ केवल अपने लिए करते हैं।"Covino & Rich@CovinoandRich🎙️ @WWERollins:"I got respect for the hustle. I got no respect for the selfishness." Seth Rollins told @stevecovino & @richdavis his thoughts on @LoganPaul's move to the @WWE & how he thinks Logan makes everything about himself. LISTEN: podcasts.apple.com/us/podcast/c-r… @FoxSportsRadio5215🎙️ @WWERollins:"I got respect for the hustle. I got no respect for the selfishness." Seth Rollins told @stevecovino & @richdavis his thoughts on @LoganPaul's move to the @WWE & how he thinks Logan makes everything about himself. LISTEN: podcasts.apple.com/us/podcast/c-r… @FoxSportsRadio https://t.co/QmIRyOvLJNWWE सुपरस्टार Seth Rollins ने Logan Paul पर कई अन्य तंज़ कसेSeth Rollins ने कहा कि उनका जीवन प्रो रेसलिंग को समर्पित रहा है। इसी इंडस्ट्री में उनकी बैकी लिंच से मुलाकात हुई और इसे छोड़ने से पहले बिजनेस के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं। उन्होंने एक बार फिर लोगन पॉल पर तंज़ कसते हुए कहा:"वो ऐसे दिखाते हैं जैसे बहुत सम्मान डिज़र्व करते हैं, लेकिन उन्होंने अपने जीवन में ऐसा कोई सम्मान प्राप्त नहीं किया है। आपको ये अवसर दिया गया था और अगर आप इससे दूसरों को फायदा नहीं पहुंचाएंगे तो हमारे पास आपके लिए कोई समय नहीं है। मैं जानना चाहता हूं कि वो कहां हैं। वो सबकुछ अपने लिए, अपने ब्रांड के लिए करते हैं। मैं उनकी मेहनत का सम्मान करता हूं, लेकिन उनके अहंकार के लिए मैं उनका आदर नहीं करता।"Logan Paul@LoganPaullook at this dude @WWERollins327581543look at this dude @WWERollins https://t.co/PMh6MDGEbRआपको याद दिला दें कि लोगन पॉल ने 2023 मेंस Royal Rumble मैच में चौंकाने वाली एंट्री ली थी, जहां उन्होंने Seth Rollins को एलिमिनेट करने में सफलता पाई थी मगर कुछ ही देर बाद कोडी रोड्स के हाथों एलिमिनेट हो बैठे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।