"मुझे मदद की जरूरत है" - WWE Superstar Seth Rollins ने भावुक होकर फैंस से की खास अपील

पूर्व WWE और यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस
पूर्व WWE और यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस

Seth Rollins: WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने इस हफ्ते दूसरी बार फैंस से सोशल मीडिया के जरिए मांग की है। बता दें, सैथ रॉलिंस ने विवादों के बीच ट्वीट करते हुए एक फैन के लिए मदद की मांग की है। कुछ हफ्ते पहले सैथ रॉलिंस के एक WWE इवेंट को छोड़कर जाने की अफवाह सामने आई थी। रिपोर्ट्स में सैथ रॉलिंस के बैकस्टेज हीट होने की भी खबर सामने आई थी।

प्रोडक्शन टीम द्वारा सैथ रॉलिंस के सैगमेंट को ऐड ब्रेक के लिए छोटा कर दिया गया था इसलिए सैथ रॉलिंस के WWE छोड़ने की अफवाहें सामने आने लगी थीं। हालांकि, इस अफवाह को झूठा बताया गया है और रिपोर्ट्स में यह भी खुलासा हो चुका है कि सैथ रॉलिंस को लेकर WWE में बैकस्टेज हीट नहीं है। बता दें, इस हफ्ते Raw से पहले सैथ रॉलिंस ने एक फैन के लंग (फेफड़ा) ट्रांसप्लांट को लेकर मदद की मांग की थी।

My guy has had a wild week! Please give if you can. He’s fighting! twitter.com/scwpro/status/…

जब SCWPro ने माइक लैचम के लंग ट्रांसप्लांट को लेकर अपडेट दिया तो सैथ रॉलिंस ने भावुक होकर एक और ट्वीट करते हुए फैंस से मदद की अपील की। सैथ रॉलिंस ने अपने ट्वीट में लिखा-

"मेरे भाई के लिए हफ्ता काफी बुरा रहा है। अगर आप सक्षम हैं तो जरूर मदद करें। वो फाइट कर रहे हैं।"

WWE Raw के हालिया एपिसोड में सैथ रॉलिंस के मैच को किसने प्रोड्यूस किया था?

Wait, Seth Rollins vs Miz was actually goodhttps://t.co/cDkG0MgkUw

WWE Raw के हालिया एपिसोड में सैथ रॉलिंस ने सिंगल्स मैच में द मिज़ का सामना किया था। यह काफी धमाकेदार मैच था और इस मैच में सैथ की जीत हुई थी। यह मैच फैंस को काफी पसंद आया था और बैकस्टेज भी इस मुकाबले की काफी तारीफ की गई थी।

बता दें, इस मैच को दिग्गज सुपरस्टार हरिकेन उर्फ शेन हेल्म्स ने प्रोड्यूस किया था। शेन हेल्म्स ने मौजूदा समय में WWE में बैकस्टेज प्रोड्यूसर की जिम्मेदारी संभाल ली है और वो हाल ही के समय में कई बेहतरीन मैच बुक कर चुके हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment