Logan Paul: WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) मौका मिलने पर कभी भी अपनी पत्नी बैकी लिंच (Becky Lynch) की तारीफ करने से पीछे नहीं हटते हैं। सैथ रॉलिंस ने हाल ही में एक चौंकाने वाला बयान दिया और उन्होंने कहा कि बैकी लिंच रिंग में लोगन पॉल (Logan Paul) का बुरा हाल कर देंगी। बता दें, लोगन पॉल ने मेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 मैच में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को एलिमिनेट कर दिया था। View this post on Instagram Instagram Postइसके बाद से ही इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी देखने को मिल रही है। लोगन पॉल Royal Rumble मैच में सैथ रॉलिंस को एलिमिनेट करने की वीडियो क्लिप ट्विटर पर भी शेयर कर चुके हैं। सैथ रॉलिंस हाल ही में इंस्टाग्राम पर लाइव थे और इस दौरान उनसे बैकी लिंच vs लोगन पॉल के संभावित मैच के बारे में पूछा गया। इसका जवाब देते हुए सैथ रॉलिंस ने कहा-"लोगन पॉल के पास कोई मौका नहीं होगा। इस मैच में उनका बुरा हाल हो जाएगा। द मैन (बैकी लिंच) vs लोगन पॉल (द बॉय)। इससे ज्यादा सच कुछ और नहीं हो सकता।"सैथ रॉलिंस ने इस लाइव सेशन के दौरान लोगन पॉल को काफी भला-बुरा भी कहा था। सैथ ने कहा कि अधिकतर लोग लोगन पॉल को पसंद नहीं करते हैं और उन्हें अपनी हद में रहना चाहिए।WWE सुपरस्टार्स बैकी लिंच और बेली की लड़ाई के बीच सैथ रॉलिंस की एंट्री हो चुकी हैJustin Carr@JustinCarr225@BeckyLynchWWE Becky vs Bayley ladder match for the custody of Seth Rollins at WM96843@BeckyLynchWWE Becky vs Bayley ladder match for the custody of Seth Rollins at WM https://t.co/pYqYhIfIy3बैकी लिंच WWE में वापसी के बाद से ही बेली के साथ फिउड में दिखाई दे रही हैं। इस फिउड ने पिछले हफ्ते Raw में उस वक्त पर्सनल टर्न ले लिया जब बेली ने सैथ रॉलिंस का जिक्र करके बैकी लिंच पर निशाना साधा था। सैथ रॉलिंस ने अब इस चीज़ को लेकर प्रतिक्रिया दी है और ऐसा लग रहा है कि वो इन दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी के बीच नहीं आना चाहते हैं।सैथ रॉलिंस ने कहा-"मैंने सुना है कि ऑर्लेंडो में मंडे को एक बड़ा स्टील केज मैच होना है। मैं इस मैच के दौरान रिंग के ऊपर शार्क केज में नहीं टंगना चाहता हूं।"बता दें, यह स्टील केज मैच इस हफ्ते Raw में होगा और इस मैच में बैकी लिंच का सामना बेली से होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।