"उनसे प्रेरित होकर ही मैं रेसलर बन पाया" - WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन Seth Rollins ने दिग्गज को अपनी सफलता का दिया श्रेय

वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस
वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस

Seth Rollins: WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने हाल ही में एक दिग्गज को उन्हें रेसलिंग में मिली सफलता का श्रेय दिया। शॉन माइकल्स (Shawn Michaels) को इतिहास के सबसे बेहतरीन रेसलर्स में से एक माना जाता है। यही नहीं, शॉन माइकल्स छोटे कद के चुनिंदा सुपरस्टार्स में से एक हैं जो कि WWE में सबसे पहले टॉप पर पहुंचने में कामयाब रहे थे।

शॉन माइकल्स ऐसे वक्त पर कंपनी के शिखर पर पहुंचे थे जब इंडस्ट्री पर लंबे और ताकतवर सुपरस्टार्स का दबदबा हुआ करता था। बता दें, सैथ रॉलिंस NXT Gold Rush में ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने के बाद शॉन माइकल्स से मुलाकात करते हुए दिखाई दिए थे। Out of Character पर बात करते हुए सैथ रॉलिंस ने कहा कि वो शॉन माइकल्स से प्रेरित होकर ही रेसलर बन पाए थे।

सैथ रॉलिंस ने कहा-

"उनकी वजह से मैं आज इस मुकाम पर पहुंच पाया हूं। मैं कभी भी हल्क होगन, अल्टीमेट वॉरियर, आंद्रे द जायंट नहीं बन पाता, जायंट्स जिन्हें देखते हुए मैं बड़ा हुआ हूं। शॉन माइकल्स और ब्रेट हार्ट को देखकर मुझे लगता था कि अगर मैं 6 फुट लंबा हो जाता हूं तो उनकी तरह बेहतरीन रेसलर बन सकता हूं।"

उन्होंने आगे कहा-

"मुझे 300 पाउंड वजनी, 6 फीट 7 जायंट बनने की जरूरत नहीं है। शॉन के साथ अनुभव शेयर करना, उनसे सम्मान पाना जो कि मैं कैरेक्टर और परफॉर्मर के रूप में कर पा रहा हूं, यह मेरे लिए काफी मायने रखता है। मेरे पास शब्द नहीं है कि मुझे शॉन से मिलकर कैसा लगा। यह काफी स्पेशल था, द हार्टब्रेक किड से किसी भी तरह का सम्मान पाकर मुझे काफी अच्छा लगा।"

Seth Rollins ने WWE दिग्गज Shawn Michaels को लेकर दिया बड़ा बयान

सैथ रॉलिंस ने इसी इंटरव्यू के दौरान वर्तमान पीढ़ी के WWE सुपरस्टार्स पर शॉन माइकल्स के प्रभाव को लेकर भी चर्चा की। सैथ रॉलिंस ने कहा-

"मुझे नहीं लगता है कि शॉन को पता है कि उनका सभी पर कितना प्रभाव पड़ा है। मेरी उम्र के लोगों की एक पूरी पीढ़ी शॉन के बिना यह कर नहीं पाती। हम सभी का स्टाइल शॉन माइकल्स, ब्रेट हार्ट और एडी गुरेरो पर आधारित है। मुझे नहीं लगता है कि उन्हें इसका एहसास है और वो इस पीढ़ी के लिए कितने प्रभावशाली रहे हैं।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications