Seth Rollins: WWE Raw में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में जजमेंट डे का मुकाबला रे मिस्टीरियो और मैट रिडल (Matt Riddle) के साथ हुआ था। इस मैच में सैथ रॉलिंस ने दखलअंदाजी की थी। इस वजह से मिस्टीरियो और रिडल को मैच गंवाना पड़ा। रे मिस्टीरियो अब अपना बदला सैथ रॉलिंस से ले सकते हैं।WWE Raw में रे मिस्टीरियो और सैथ रॉलिंस के बीच होगा धमाकेदार मुकाबलाअगले हफ्ते धमाकेदार मुकाबला सैथ रॉलिंस और रे मिस्टीरियो के बीच होगा। साल 2020 में रे मिस्टीरियो और सैथ रॉलिंस के बीच जबरदस्त राइवलरी रही थी। दोनों के बीच मैच भी हुए थे। रे मिस्टीरियो ने अंतिम मैच इस राइवलरी का जीता था। Wrestle Reports 🤼@_WrestleReportsSeth Rollins vs. Rey Mysterio will take place on Monday's #WWERaw.(via @WWE)31Seth Rollins vs. Rey Mysterio will take place on Monday's #WWERaw.(via @WWE) https://t.co/Vy4lKFXTyeइस मैच के अलावा एक और मैच फैंस को देखने को मिलेगा। बियांका ब्लेयर का मुकाबला इयो स्काई के साथ होगा। इसके अलावा केविन ओवेंस और जॉनी गार्गानो का मुकाबला अल्फा अकादमी के साथ होगा। रिडल का मुकाबला भी जजमेंट डे के डेमियन प्रीस्ट के साथ होगा।इस हफ्ते सैथ रॉलिंस का मुकाबला बॉबी लैश्ले के साथ हुआ था। दोनों के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए शानदार मुकाबला देखने को मिला था। इस मैच में रिडल ने दखलअंदाजी कर दी थी। इस वजह से ही सैथ रॉलिंस को हार का सामना करना पड़ा था। अगले हफ्ते रेड ब्रांड का एपिसोड बहुत ही धमाकेदार होगा। फैंस को कुछ बड़े सरप्राइज भी देखने को मिल सकते हैं। WrestlingWorldCC@WrestlingWCCSeth Rollins hasn’t held any championship gold in over 930 days5085323Seth Rollins hasn’t held any championship gold in over 930 days https://t.co/M2ctmIHmlFExtreme Rules 2022 में सैथ रॉलिंस और रिडल के बीच मुकाबला पहले ही तय कर दिया गया है। अभी तक दोनों की राइवलरी शानदार रही है। Clash at the Castle इवेंट में भी दोनों के बीच मुकाबला हुआ था। सैथ रॉलिंस ने वहां पर जीत हासिल की थी। इस हफ्ते सैथ रॉलिंस और रे मिस्टीरियो के मैच में रिडल दखलअंदाजी भी कर सकते हैं। इस चीज को सैथ रॉलिंस ने ध्यान में रखना होगा। एक बात तो तय है कि मिस्टीरियो और रॉलिंस के बीच होने वाले मैच में बहुत मजा फैंस को आएगा। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।