Seth Rollins: WWE में सबसे प्रतिभाशाली सुपरस्टार्स की बात की जाए तो सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) भी उन्हीं में से एक नाम है। रॉलिंस ना केवल रिंग में धमाकेदार मैच लड़ते आए है, बल्कि उनका माइक वर्क भी शानदार है और दूसरे सुपरस्टार्स को मजबूत दिखाने का काम भी बखूबी करते आए हैं।Manchester Black@Classic_Tom89>WWE goes back to TV-14@WWERollins>WWE goes back to TV-14@WWERollins https://t.co/K1lHMsbtPXवो कितने प्रतिभा के धनी हैं, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो हील के साथ बेबीफेस किरदार में भी फैंस को प्रभावित करते आए हैं। कई बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर चुके हैं और आज कंपनी के सबसे मुख्य सुपरस्टार्स में उनकी गिनती की जाती है। रॉलिंस के पास हर तरह के मूव्स हैं और बहुत ताकतवर भी हैं। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं सैथ रॉलिंस की लंबाई और वजन कितना है।WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस की हाइट कितनी है?सैथ रॉलिंस की हाइट 1.85 मीटर (6 फुट 1 इंच) है। वो अपने करियर में मंडे नाइट मसीहा और द विजनरी जैसे फेमस किरदारों को निभा चुके हैं। उनके पास ताकत है, हाई-फ्लाइंग मूव्स हैं और अपनी टेक्निकल रेसलिंग स्किल्स के दम पर निरंतर अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। अपने करियर में वो इन्हीं स्किल्स के दम पर ब्रॉक लैसनर और ट्रिपल एच जैसे दिग्गजों को मात दे चुके हैं।सैथ रॉलिंस का वजन कितना है?सैथ रॉलिंस का वजन करीब 2017 पाउंड्स (98 किलोग्राम) है। हालांकि ताकत के मामले में वो अन्य हैवीवेट रेसलर्स के सामने थोड़े कमजोर नजर आ सकते हैं, लेकिन वो अपनी बेहतरीन इन-रिंग स्किल्स के दम पर दिग्गजों को कड़ी टक्कर देते आए हैं। वो फ्रॉग स्प्लैश, स्टॉम्प और सुसाइड डाइव जैसे खतरनाक मूव्स लगाकर फैंस का मनोरंजन करते आए हैं।m1l4 1v4n0v4@milaplamenova"Leg drop from @BeckyLynchWWE... Splash from @WWERollins!" Extreme Rules, 7/14/19"Leg drop from @BeckyLynchWWE... Splash from @WWERollins!"➡️ Extreme Rules, 7/14/19 https://t.co/UAu3G9kub8सैथ रॉलिंस अपने करियर में 2 बार WWE और 2 बार यूनिवर्सल चैंपियन बन चुके हैं और ग्रैंड स्लैम चैंपियन होने का गौरव हासिल कर चुके हैं। रॉलिंस की उम्र अभी केवल 36 साल है और उनकी फिटनेस को देखते हुए अभी वो काफी समय तक रेसलिंग करते हुए कई बड़े रिकॉर्ड्स और उपलब्धियां अपने नाम कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।