WWE: पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) मौजूदा समय में WWE के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हैं और उनके दुनिया भर में बड़ी संख्या में फैंस मौजूद हैं। हाल ही में एक फैन ने कुछ ऐसा किया जो कि सैथ रॉलिंस को काफी पसंद आया। बता दें, एक फैन ने हाल ही में अपनी शादी में सैथ रॉलिंस के थीम सांग पर एंट्री की थी और उन्होंने इस चीज़ का वीडियो अपने ट्विटर पर पोस्ट करके सैथ रॉलिंस को टैग कर दिया।Seth “Freakin’” Rollins@WWERollinsThis is 🦇 crazy and I love it. twitter.com/theheroicrager…Hubby Hero 💍 👑 The Handsome Devil of the NW😈@TheHeroicRager@WWERollins I came out to your music at my wedding. Love you @WWERollins and you will Main Event this year5722440@WWERollins I came out to your music at my wedding. Love you @WWERollins and you will Main Event this year https://t.co/Pu4RNe8PBFThis is 🦇💩 crazy and I love it. twitter.com/theheroicrager…इसके साथ ही उस फैन ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा-"सैथ रॉलिंस अपनी शादी में मैं आपके म्यूजिक पर बाहर आया। लव यू सैथ रॉलिंस और आप इस साल WrestleMania को मेन इवेंट करने वाले हैं।"जल्द ही, इस वीडियो ने सैथ रॉलिंस का ध्यान आकर्षित किया और उन्होंने जवाब देते हुए अपने ट्वीट में लिखा-"यह क्रेजी है और यह मुझे काफी पसंद आया।"Jason Howe@JediFett@WWERollins My wife and I came out to your old one at our reception! twitter.com/helloitsdanie/…Danie@helloitsdanieThe world’s greatest tag team! @emcsweeney1215 & @JediFett announced by @BillNevilleNAI!1355The world’s greatest tag team! @emcsweeney1215 & @JediFett announced by @BillNevilleNAI! https://t.co/ejv44MilO3@WWERollins My wife and I came out to your old one at our reception! twitter.com/helloitsdanie/…बता दें, यह एकमात्र फैन नहीं जिन्होंने सैथ रॉलिंस के म्यूजिक पर वेडिंग में एंट्री की हो। एक दूसरे फैन ने अपनी वाइफ के साथ सैथ रॉलिंस के पुराने थीम सॉन्ग पर एंट्री करने की वीडियो शेयर की। यही नहीं, इन दोनों के हाथ में एंट्री के वक्त WWE चैंपियनशिप बेल्ट्स भी मौजूद थी।WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस को Raw के एक एपिसोड में चोट लग गई थीSeth “Freakin’” Rollins@WWERollinsReally feel like main eventing WrestleMania this year.201201633Really feel like main eventing WrestleMania this year.WWE Raw के एक एपिसोड के दौरान सैथ रॉलिंस का यूएस चैंपियनशिप मैच में ऑस्टिन थ्योरी से सामना हुआ था। इस मैच के दौरान सैथ को घुटने में चोट आई थी और एक फैन फुटेज के जरिए पता चला कि शो के ऑफ एयर होने के बाद उनकी बैकस्टेज मदद की गई। बता दें, सैथ रॉलिंस Raw के आखिरी एपिसोड में बैसाखी के साथ नज़र आए थे।हालांकि, जल्द ही सैथ रॉलिंस डांस करते हुए रिंग की तरफ बढ़े और इस चीज़ ने साफ कर दिया कि वो चोटिल नहीं हैं। बता दें, खुद सैथ रॉलिंस ने ट्वीट करते हुए इस साल WrestleMania को मेन इवेंट करने के इरादे जाहिर कर दिए हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।