Jey Brisco: हाल ही में रेसलिंग दिग्गज जे ब्रिस्को (Jay Briscoe) का असमायिक निधन हो गया। अब WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस ने जे ब्रिस्को के निधन पर शोक जताया है। बता दें, 18 जनवरी को जे ब्रिस्को का एक कार एक्सीडेंट में 38 साल की उम्र में निधन हो गया। जे ब्रिस्को के निधन की दुखद खबर सबसे पहले AEW प्रेसिडेंट टोनी खान (Tony Khan) ने सार्वजनिक तौर पर दी। टोनी खान ने ट्वीट में जे ब्रिस्को के परिवार को अपनी संवेदनाएं दी और इस कठिन समय में मदद का वादा भी किया।
सैथ रॉलिंस अपने रेसलिंग करियर का काफी समय ROH में बिता चुके हैं और इस रेसलिंग कंपनी में सैथ वर्ल्ड चैंपियनशिप के साथ-साथ टैग टीम टाइटल्स भी जीतने में कामयाब रहे थे। सैथ रॉलिंस ने हाल ही में ट्विटर के जरिए जे ब्रिस्को के निधन पर शोक पर प्रकट करते हुए भावुक कर देने वाला संदेश दिया। सैथ रॉलिंस ने अपने ट्वीट में लिखा-
"जे ब्रिस्को के साथ रिंग में रहने की वजह से मुझे मेरा पहला ROH कॉन्ट्रैक्ट मिला। उन्होंने और मार्क ने निस्वार्थ होकर जिमी और मुझे AOTF में पैर जमाने में मदद की। मुझे नहीं लगता है कि उनके बिना टाइलर बेट आज सैथ रॉलिंस बन पाता।"
जे ब्रिस्को ROH में लैजेंड का दर्जा प्राप्त कर चुके थे
जे ब्रिस्को अपने भाई मार्क ब्रिस्को की तरह ROH में दिग्गज बन चुके थे। ये दोनों भाई कई सालों से ROH के प्रति वफादार बने हुए हैं और इस रेसलिंग प्रमोशंस में ये दोनों कई टाइटल्स भी जीत चुके हैं। बता दें, द ब्रिस्को ब्रदर्स ने दिसंबर में हुए ROH: Final Battle में FTR को हराकर ROH वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। यह डबल डॉग कॉलर मैच था और यह मैच जीतकर ब्रिस्को ब्रदर्स ने अपने करियर में 13वीं बार टैग टीम टाइटल्स पर कब्जा किया था।
टैग टीम स्पेशलिस्ट होने के बावजूद भी जे ब्रिस्को ने सिंगल्स डिवीजन में अपना नाम बनाया और वो ROH वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। जे ब्रिस्को ROH में मार्क और बुली रे के साथ मिलकर 6 बार टैग टीम टाइटल्स जीतने में कामयाब रहे थे। द ब्रिस्को ब्रदर्स IWGP टैग टीम चैंपियंस और इम्पैक्ट टैग टीम चैंपियंस भी रह चुके हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।